Faridabad के बेटे ने देश को दिया गोल्ड, अपनी मेहनत से जिले का नाम किया रोशन

0
738
 Faridabad के बेटे ने देश को दिया गोल्ड, अपनी मेहनत से जिले का नाम किया रोशन

चीन में आयोजित हों रहें 19वे एशियाई खेलों में आए दिन शहर के खिलाड़ी कमाल कर रहे, वह अपनी मेहनत से देश को गोल्ड दिला रहे है। एशियन गेम्स में उनके प्रदर्शन को देख कर लग रहा है कि, शहर के खिलाड़ी सिर्फ देश को गोल्ड दिलाने के लिए ही जन्मे है। क्योंकि अभी हाल ही में बल्लभगढ़ के शिवा नरवाल ने एशियाई खेलों में 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड मेडल जीत कर देश के नाम किया है।

Faridabad के बेटे ने देश को दिया गोल्ड, अपनी मेहनत से जिले का नाम किया रोशन

बता दें कि शिवा नरवाल ने पहली बार एशियन गेम्स में हिस्सा लिया और पहली बार में ही गोल्ड हासिल कर लिया। वैसे इससे पहले उन्होंने अगस्त के महीने में अजरबैजान के बाकू शहर में आयोजित हुई ISSF विश्व शूटिंग चैंपियनिशप में ईशा सिंह के साथ मिलकर मिश्रित स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था।

Faridabad के बेटे ने देश को दिया गोल्ड, अपनी मेहनत से जिले का नाम किया रोशन

जानकारी के लिए बता दें कि शिवा के बड़े भाई मनीष नरवाल टोक्यो पैरालंपिक के शूटिंग इवेंट में स्वर्ण पदक विजेता रहे है। उनसे प्रेरित होकर ही उन्होंने निशाने बाजी शुरू की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here