बढ़ते डेंगू के मामलो से बड़ी Faridabad प्रशासन की चिंता, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 105 के पार

0
593
 बढ़ते डेंगू के मामलो से बड़ी Faridabad प्रशासन की चिंता, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 105 के पार

डेंगू के बढ़ते हुए मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। क्योंकि बीते शुक्रवार को भी डेंगू के 3 नए मरीज आए है, जिसके बाद से मरीजों की संख्या 108 हो गई है। मरीजों की ये संख्या आए दिन जब बढ़ रही है जब जिला स्वास्थ्य विभाग इनको रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।

बढ़ते डेंगू के मामलो से बड़ी Faridabad प्रशासन की चिंता, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 105 के पार

बता दें कि डेंगू‌ को नियंत्रित करने के लिए अब भी स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम ने डेंगू नियंत्रण अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत वह उन क्षेत्रों में जाकर फागिंग कर रहे है, जिनमें सबसे ज्यादा डेंगू के मामले आए है। साथ ही जमा पानी में एंटी लार्वा एक्टिविटी भी चलाई जा रही है।

बढ़ते डेंगू के मामलो से बड़ी Faridabad प्रशासन की चिंता, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 105 के पार

इन बढ़ते हुए डेंगू के मामलो को देखते हुए फरीदाबाद के जिला मलेरिया अधिकारी डा. रामभगत ने कहा है कि,”,बड़ों के साथ किशोर और बच्चे भी डेंगू की चपेट में आ रहे है। इन दिनों सभी पूरी बाज की कमीज पहने, साथ ही साफ- सफाई का ध्यान रखें। कूलरों को रगड़ कर साफ करें, ताकि पानी में लावा को पनपने का मौका न मिले। अगर बुखार है तो निश: शुल्क इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में आए। इसके किसी तरह की कोताही न करे।”

जानकारी के लिए बता दें कि इस साल पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक डेंगू के केस आए है। क्योंकि साल 2017 मे 53, साल 2018 में 65, साल 2019 मे 21, साल 2020 में 32, साल 2021 में 347, साल 2022 में 13 और साल 2023 में अब तक 108 डेंगू के केस आए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here