Faridabad के इस अधूरे ऑडिटोरियम का निर्माण कार्य हुआ शुरू, शहरवासियो को मिलेगा फ़ायदा

0
592
 Faridabad के इस अधूरे ऑडिटोरियम का निर्माण कार्य हुआ शुरू, शहरवासियो को मिलेगा फ़ायदा

साल 2019 में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शहर के जिस ऑडिटोरियम का शिलान्यास किया था। अब एक बार फिर से PWD ने उसका काम शुरू कर दिया है, PWD के अनुसार यह आने वाले 6 महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा। यह ऑडिटोरियम बल्लभगढ़ में हैं, वैसे इसके बन जाने के बाद से शहरवासियो को विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के लिए शहर के बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

Faridabad के इस अधूरे ऑडिटोरियम का निर्माण कार्य हुआ शुरू, शहरवासियो को मिलेगा फ़ायदा

बता दें कि PWD इस काम पर 10 करोड़ रुपए खर्च करेगा। वैसे इस ऑडिटोरियम का काम पिछले कई सालों से रुका हुआ है, हालाकि इस ऑडिटोरियम की बिल्डिंग का ढांचा तैयार हैं। पर अभी तक इसमें बैठने की व्यवस्था, फिनिशिंग, पार्किंग व्यवस्था और इलेक्ट्रिकल काम नहीं हुआ है, लेकिन अब PWD इस अधूरे काम को पूरा करेगा। फिलहाल अब तक इस ऑडिटोरियम पर 7 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं।

Faridabad के इस अधूरे ऑडिटोरियम का निर्माण कार्य हुआ शुरू, शहरवासियो को मिलेगा फ़ायदा

जानकारी के लिए बता दें कि विभाग ने इस ऑडिटोरियम के सिविल, इलेक्ट्रिकल और साज सज्जा का काम शुरू करा दिया है। इस ऑडिटोरियम में AC होगा, साथ ही इसमें 550 लोगो के बैठने की क्षमता होगी। इसी के साथ बता दे कि PWD ने बीते गुरुवार को इस ऑडिटोरियम के पास बने धार्मिक स्थलों को हटाने के लिए नोटिस जारी किया है, क्योंकि यह स्थल सरकारी जमीन पर बने हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here