Faridabad के नगर निगम ने ली मासूम की जान, यहां जानें पूरी ख़बर

0
576
 Faridabad के नगर निगम ने ली मासूम की जान, यहां जानें पूरी ख़बर

Faridabad का नगर निगम लापरवाह है ये तो सुना था, लेकिन निगम हत्यारा भी है ये आज देख भी लिया है। क्योंकि बीते गुरुवार को निगम की लापरवाही की वजह से एक मासूम व्यक्ति की जान चली गई है। दरअसल इन दिनों निगम और अन्य विभागों ने भड़ाना चौक से निकल रही सड़कों पर तीन से चार फुट गहरे नाले तो बनवाए हुए है, लेकिन उन नालों पर स्लैब नहीं रखवाए है।

Faridabad के नगर निगम ने ली मासूम की जान, यहां जानें पूरी ख़बर

जिस वज़ह से नाले का पानी ओवरफ्लो होकर सड़को पर आ जाता है। ऐसे में उस रास्ते से निकल रहे व्यक्ति को आभास करने में थोड़ी कठिनाई हो जाती है की नाला कहां पर है। अब इस व्यक्ति की मौत को लेकर भी ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि गुरुवार की रात को उसे पैदल चलने के दौरान नाली का आभास नहीं हुआ होगा और उसका पैर खुले नाले में फिसल गया होगा, जिस वजह से उसकी मौत हो गई होगी।

Faridabad के नगर निगम ने ली मासूम की जान, यहां जानें पूरी ख़बर

बता दें कि जब वहां के रहने वाले लोगों को इस बारे में पता चला, तो उन्होंने तुरंत ही इसकी सूचना डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को दी और पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर शव को बीके अस्पताल के शव ग्रह में रखवा दिया, अब पुलिस आसपास के रहने वाले लोगों को पूछताछ कर रही है।

इस पर और जानकारी देते हुए सारन थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि,”मृतक की उम्र 35 से 40 वर्ष के आसपास है। उसके पास से कोई भी ऐसी चीज नहीं मिली है, जिससे उसकी पहचान की जा सके। ऐसे में आसपास के लोगों को बुलाकर उसकी पहचान के लिए पूछताछ की जा रही है और पुलिस इस केस को लेकर विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here