अभी हाल ही में यानी की 1 अक्टूबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शहर में आए हुए थे। क्योंकि 1 अक्टूबर को उन्होंने सेक्टर 9 के बाजार में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश देते हुए एक तारीख एक घंटा स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी। क्योंकि स्वच्छता अभियान महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर पूरे प्रदेश भर में चलाया गया है।
इस अभियान की शुरुआत करने के साथ-साथ उन्होंने शहर के सभी लोगों से आग्रह किया कि सब लोग एक साथ मिलकर रोजाना एक घंटा प्रातः 10 बजे से लेकर 11 बजे तक सभी ग्राम पंचायतों, शहरों, कस्बों और वार्डों में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन करेंगे। वैसे इस अभियान की शुरुआत करने के साथ-साथ उन्होंने सेक्टर 12 में आयोजित हुए सम्मेलन में BPL राशन कार्ड धारकों को एक खुशखबरी देते हुए कहा कि जिन लोगों की वार्षिक आय 1 लाख 80 हज़ार रुपए से कम है उन सभी लोगों को हर महीने 2 लीटर सरसों का तेल दिया जाएगा।
बता दे कि इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुरू हुए स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का भी समापन किया था। वैसे इस कार्यक्रम में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, विधायक सीमा त्रिखा, विधायक नरेंद्र गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे।