ग्रैप लागू होने का नहीं दिखा स्मार्ट सिटी Faridabad में कोई असर, यहां जानें कैसे

0
397
 ग्रैप लागू होने का नहीं दिखा स्मार्ट सिटी Faridabad में कोई असर, यहां जानें कैसे

सर्दी का मौसम शहर की जनता के लिए न सिर्फ़ सर्दी लेकर आता है, बल्कि वायु प्रदूषण भी लेकर है।‌ ऐसे में जनता को इस वायु प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में बीते रविवार से ग्रैप लागू किया हुआ है। लेकिन शहर में इसका कोई असर नहीं दिख रहा है। क्योंकि अब भी शहर की सड़कों पर धूल उड़ रही है, वाहन धुआं फेक रहे है। ऐसे में ये धूल और धुआं वायु में मिलकर इसे प्रदूषित कर रहा है।

ग्रैप लागू होने का नहीं दिखा स्मार्ट सिटी Faridabad में कोई असर, यहां जानें कैसे

वैसे इस प्रदूषण का कारण टूटी हुई सड़कें है, क्योंकि इन टूटी हुई सड़कों मे वाहन फस जाते है, जिस वजह से वह गड्ढों से बाहर निकलने का प्रयास करते है‌ और वाहनों से न चाहते हुए भी धुआं निकलता है। बता दे कि इन टूटी हुई सड़कों की मरम्मत कराने के लिए कई बार फाइलों में तो योजनाएं बनाई गई है, लेकिन ये योजनाएं फाइलों में से कभी बाहर नहीं निकाली गई है।‌ इसी के साथ बता दें कि इस वायु प्रदूषण से शहर की जनता को बहुत सी गंभीर बीमारियां हो रही है।‌

ग्रैप लागू होने का नहीं दिखा स्मार्ट सिटी Faridabad में कोई असर, यहां जानें कैसे

इस पर नगर निगम के अधीक्षण अभियंता ओमवीर का कहना है कि,” शहर की कुछ सड़कों की हालत खराब है। इनकी जल्द ही मरम्मत कराई जाएगी। ग्रैप के नियमों का पालन सख्ती से कराया जाएगा। हम इसकी तैयारी में जुटे हैं।”

शहर की इन सड़कों को है मरम्मत की जरूरत-

तिकोना पार्क से चिमनीबाई, धर्मशाला वाली सड़क, वायु सेना मार्ग, सैनिक कॉलोनी के सामने वाली सड़क, अनाज गोदाम के साथ से सब्जी मंडी जाने वाली, इस्माइलपुर-जैतपुर रोड, बसंतपुर पल्ला रोड, सेहतपुर रोड, सरस्वती कॉलोनी रोड, चौहान कॉलोनी रोड, ग्रेटर फरीदाबाद की मास्टर रोड, पर्वतीय कॉलोनी की मुख्य सड़क, DLF औद्योगिक सेक्टर की सड़कें, अंगवान पुर-पल्ला रोड, बड़खल – सूरजकुंड रोड, गौछी की सड़के
और गांधी कॉलोनी रोड।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here