ग्रेटर फ़रीदाबाद के रहने वाले लाखों लोगों के लिए ये ख़बर बड़ी ही अच्छी है, क्योंकि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) जल्द ही आपकी जेब का बोझ कम करने वाला है। दरअसल HSVP 6 करोड़ की लागत से ग्रेटर फ़रीदाबाद के सेक्टर 78 में बहुमंजिला सामुदायिक केंद्र बनाने वाला है।
इसके लिए HSVP ने प्लान तैयार करके टेंडर भी जारी कर दिए है। अब बस कंपनी का चयन करके, उसको काम देना बाकी है। जिसके बाद से आने वाले 18 महीनों में यह भवन बनकर तैयार हो जाएगा। बता दें कि इस भवन में सुरक्षा के लिए CCTV कैमरे लगवाए जाएंगे, साथ ही सुविधा के लिए 680 किलोग्राम वजन उठाने वाली क्षमता की लिफ्ट लगाई जाएगी और वाहनों के लिए पार्किंग भी बनाई जाएगी। वैसे इस भवन में लोगो को पानी, बिजली आदि की भी सुविधा मिलेगी।
जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल ग्रेटर फरीदाबाद में लाखों लोग रहते हैं। लेकिन इन लोगों की सुविधा के लिए यहां पर एक भी सामुदायिक भवन नहीं है, जिस वजह से निवासियों को शादी-ब्याह जैसे कार्यक्रमों के लिए निजी बैंक्वेट हॉल का सहारा लेना पड़ता है, ऐसे में उनका काफी खर्च हो जाता है। लेकिन अब इन भवनों के बनने के बाद से यहां के निवासियों को शादी-ब्याह और अन्य कार्यक्रमों के आयोजनों के लिए प्राइवेट बैंक्वेट हॉल में नहीं जाना पड़ेगा।
इस पर HSVP के कार्यकारी अभियंता मनोज सैनी ने बताया कि,” सेक्टर 78 में सामुदायिक केंद्र बनाने की योजना तैयार की है। इसके निर्माण का टेंडर लगा दिया गया है। जल्द ही निर्माण कंपनी को कार्य आवंटित कर काम शुरू कर दिया जाएगा।”