जल्द बुझेगी Faridabad के इस इलाक़े की जनता की प्यास, यहां जानें कैसे

0
445
 जल्द बुझेगी Faridabad के इस इलाक़े की जनता की प्यास, यहां जानें कैसे

शहर के जो लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे है ये ख़बर उनके लिए बड़ी ही अच्छी है, क्योंकि अब जल्द ही उनकी प्यास बुझने वाली है। दरअसल नगर निगम फरीदाबाद के पूर्वी इलाकों की कालोनियों में 40 नए ट्यूबवेल लगाने वाला है, साथ ही पुरानी जर्जर पानी सप्लाई की लाइनों को भी बदलने वाला है। क्योंकि इन इलाकों की पाइप लाइन 25 से 30 साल पुरानी हो गई है, जिस वजह से पानी दूषित हो जाता है।

जल्द बुझेगी Faridabad के इस इलाक़े की जनता की प्यास, यहां जानें कैसे

बता दे कि निगम ने इस कार्य को करने के लिए योजना तैयार कर ली है, अब बस निविदाएं जारी करना बाकी है। जिसके बाद से इन ट्यूबवेलों का संचालन निजी कंपनियों को सौंप दिया जाएगा। इसके साथ ही यह कंपनिया पुरानी पाइप लाइन और ट्यूबवेल के लीकेज को भी ठीक करेगी। वैसे फिलहाल पूर्वी इलाकों की कालोनियों में करीब 300 ट्यूबवेल और 360 किलोमीटर लम्बी पीने के पानी की पाइप लाइन है।‌

जल्द बुझेगी Faridabad के इस इलाक़े की जनता की प्यास, यहां जानें कैसे

जानकारी के लिए बता दें कि निगम NIT विधानसभा की कालोनियों में, ब्रह्मपुरी, संजय कॉलोनी, सुंदर नगर, नंगला‌ एंक्लेव, पर्वतीया कालोनी, डबुआ कॉलोनी और कपड़ा कालोनी में ट्यूबवेल लगाएगा। इस पर अधीक्षण अभियंता ओमवीर ने बताया कि,”NIT के इलाके में पेयजल की कमी बनी रहती है, इसलिए जरूरत के मुताबिक कॉलोनियों में कुछ ट्यूबवेल लगवाए जाएंगे। जिससे पेयजल आपूर्ति व्यवस्था बेहतर हो सकेंगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here