दिवाली से पहले Faridabad मे होगा ये काम, शहर वासियों को मिलेगा लाभ

0
589
 दिवाली से पहले Faridabad मे होगा ये काम, शहर वासियों को मिलेगा लाभ

अगले महीने दिवाली का त्यौहार आने वाला है, ऐसे में फरीदाबाद का नगर निगम अभी से ही दिवाली की तैयारियो में लग गया है। ताकि दिवाली के वक्त शहर हीरे की तरह चमचमाएं‌। इसके लिए निगम शहर की सभी सड़कों की स्ट्रीट लाइटों को ठीक करा रहा है, ताकि दिवाली के वक्त और दिवाली के बाद भी शहर के रास्ते रोशन रहे।

दिवाली से पहले Faridabad मे होगा ये काम, शहर वासियों को मिलेगा लाभ

बता दे कि फिलहाल निगम ने पुरे शहर में 50‌ हजार स्ट्रीट लाइटें लगाई हुई है, लेकिन उनमें से कुछ लाइटें पुरानी हो गई है और कुछ लाइटें खराब हो गई है। जिस वजह से रात के समय शहर की सड़कों पर अंधेरा छाया हुआ रहता है। ऐसे में अक्सर हादसे होते रहते हैं। लेकिन अब नई लाइटें लगने से शहर की सड़कों का यह अंधेरा खत्म हो जाएगा।

दिवाली से पहले Faridabad मे होगा ये काम, शहर वासियों को मिलेगा लाभ

इस बारे में और जानकारी देते हुए नगर निगम के कार्यकारी अभियंता ओपी कर्दम ने बताया कि,”दिवाली से पहले सभी स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने का काम किया जा रहा है। हालांकि यह कोई स्पेशल ड्राइव नहीं है, लेकिन हमारा प्रयास है कि जहां जहां लाइट खराब है उन्हें जल्द ठीक कर दिया जाए जिससे लोगों को दिक्कत नहीं हो।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here