Faridabad के पुलिस आयुक्त राकेश आर्य ने देर रात को किया शहर के इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर का तबादला, यहां पढ़ें पूरी ख़बर

0
522
 Faridabad के पुलिस आयुक्त राकेश आर्य ने देर रात को किया शहर के इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर का तबादला, यहां पढ़ें पूरी ख़बर

शहर के नए पुलिस आयुक्त राकेश आर्य ने अपना कार्यभार संभालते ही शहर की जनता के लिए कार्य करने शुरू कर दिए हैं। अब उन्होंने बीते मंगलवार की देर रात को कई सालों से अपने स्थान पर जमे हुए 49 प्रभारियों का शहर में दूसरी जगह तबादला कर दिया है।

Faridabad के पुलिस आयुक्त राकेश आर्य ने देर रात को किया शहर के इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर का तबादला, यहां पढ़ें पूरी ख़बर

बता दें कि उन्होंने शहर के नौ इंस्पेक्टरो के अलावा शहर के सभी सब इंस्पेक्टरों का शहर में दूसरी जगह तबादला कर दिया है। उन्होंने इंस्पेक्टर गीता का तबादला महिला थाना सेंट्रल से महिला थाना बल्लभगढ़ कर दिया है, वही बल्लभगढ़ कि इंदूबाला को सेंट्रल थाना भेज दिया गया है।

इनके अलावा उन्होंने सविता का तबादला वरिष्ठ नागरिक सेल से महिला थाना NIT मे और वहा की माया का तबादला महिला थाना NIT से वरिष्ठ नागरिक सेल में कर दिया है। इनके साथ ही इंस्पेक्टर रणबीर को पुलिस लाइन से सेक्टर 12 थाना, बसंत कुमार को थाना सदर, महेंद्र सिंह को सिक्योरिटी ब्रांच , सुरेंद्र को सेक्टर 17 का प्रभारी बनाया गया है।

Faridabad के पुलिस आयुक्त राकेश आर्य ने देर रात को किया शहर के इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर का तबादला, यहां पढ़ें पूरी ख़बर

वहीं इंस्पेक्टर महेंद्र को CIA 30 में इंस्पेक्टर, 65 में PSI तरुण, 56 में PSI शीशपाल, सेक्टर 17 में PSI विशाल अंतिल और SI श्यामवीर को CIA सेंट्रल का चार्ज सौंपा गया है। साथ ही NIT के चौकी प्रभारी SI सोमपाल, CIA NIT प्रभारी नरेंद्र, सेक्टर 28 चौकी प्रभारी SI उमेश, CIA BPTP प्रभारी SI जोगिंद्र, चांदपुर चौकी प्रभारी तुशाकांत, चावला कॉलोनी प्रभारी चमनलाल, पाली प्रभारी सतीश, सेक्टर 21 D प्रभारी ओमप्रकाश और नवीन नगर प्रभारी हर्षवर्धन को पुलिस लाइन में भेज दिया गया है।

इनके अतिरिक्त SI विवेक को सेक्टर 746 चौकी प्रभारी के पद से हटाकर रीडर पुलिस आयुक्त बनाया गया है और SI संजय को खेड़ीपुल थाने से NIT तीन चौकी का प्रभार सौंपा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here