19वे एशियाई खेलों में अपना कमाल दिखा कर और चीन में अपने देश के नाम का डंका बजाकर फरीदाबाद के जांबाज खिलाड़ी वापस अपने शहर लौट कर आ गए हैं। उनके वापस लौटने पर न सिर्फ उनके शहर में ही बल्कि दिल्ली और प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भी उनका भव्य स्वागत किया गया।
बता दे कि इस बार एशियाई गेम्स में शहर के चार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इन चार खिलाड़ियों में आदर्श सिंह, प्रीति लांबा, शिव नरवाल, और रिदम सागवान शामिल है। इन चारों खिलाड़ियों ने गेम्स में अच्छा प्रदर्शन करते हुए देश को चार पदक दिलाए है, जिनमें से दो गोल्ड और दो कांस्य पदक है।
जानकारी के लिए बता दें कि प्रीति लांबा ने 3000 मीटर की बाधा दौड़ में कांस्य पदक, शिवा नरवाल ने 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड मेडल, रिदम सागवान ने 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है। वैसे एशियाई खेलों में अपने नाम का डंका बजाने के बाद अब यह सभी खिलाड़ी ओलंपिक गेम्स में अपने नाम का डंका बजाने की तैयारी कर रहे हैं।