जल्द सुधरेगा Faridabad के इस इलाक़े के मैनहोलो का हाल, HSVP ने शुरू की तैयारियां

0
422
 जल्द सुधरेगा Faridabad के इस इलाक़े के मैनहोलो का हाल, HSVP ने शुरू की तैयारियां

शहर के सेक्टर 62 में रहने वाले लोगों के लिए ये ख़बर बड़ी ही अच्छी है, क्योंकि उन्हें जल्द ही सीवर मैनहोल की समस्या से छुटकारा मिलने वाला है। दरअसल हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण इस इलाक़े के मैनहोलो की हालत को सुधारने वाला है। इसके लिए HSVP ने योजना भी तैयार कर ली है। अब HSVP अपनी इस योजना के तहत सेक्टर 62 के पुराने सीवर मैन होल को दुरुस्त करके ऊंचा करेगा और जिन मैन होल पर ढक्कन नहीं है उन पर ढक्कन लगाएगा।

जल्द सुधरेगा Faridabad के इस इलाक़े के मैनहोलो का हाल, HSVP ने शुरू की तैयारियां

वैसे HSVP अपने इस काम पर 11 लख रुपए खर्च करेगा। बता दें कि इस वक्त सेक्टर 62 की सड़कों को दुरुस्त किया जा रहा है, जिस वजह से सीवर मैनहोल‌ नीचे पड़ गए हैं। ऐसे में सड़क दुर्घटनाएं होने की संभावना बढ़ गई है और सीवर की सफाई करने के लिए मैनहोल का ढक्कन खोलने में भी दिक्कत हो रही है।

जल्द सुधरेगा Faridabad के इस इलाक़े के मैनहोलो का हाल, HSVP ने शुरू की तैयारियां

इसकी और जानकारी देते हुए HSVP के EXEN अजीत सिंह ने बताया कि,”सेक्टर 62 में सीवर मैन होल दुरुस्त किए जाएंगे, इस काम को जल्द ही शुरू किया जाएगा।काम पूरा करने के लिए 2 महीने का टारगेट तय किया गया है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here