फरीदाबाद के सूरजकुंड दिवाली मेले की तैयारियां हुई शुरू, यह होगा इस मेले में खास

0
1346
 फरीदाबाद के सूरजकुंड दिवाली मेले की तैयारियां हुई शुरू, यह होगा इस मेले में खास

हरियाणा पर्यटन विभाग निगम फरीदाबाद के सूरजकुंड दिवाली मेले की तैयारीयां शुरू करने में जूट गया है। इस बार का यह मेला पहले के मुकाबले और भी ज्यादा खास होने वाला है। क्योंकि इतिहास में पहली बार 3 नवंबर से 10 नवंबर तक अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेला परिसर में दिवाली मेले का आयोजन किया जा रहा है।

फरीदाबाद के सूरजकुंड दिवाली मेले की तैयारियां हुई शुरू, यह होगा इस मेले में खास

बता दे कि इस बार मेले का स्वरूप अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले से छोटा रहेगा। इसलिए अबकी बार मेले में केवल 300 स्टॉल ही लगाई जाएंगी। इस बार मेले में स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दिया जाएगा। साथ ही आप लोगों को देश की विरासत और समृद्धि संस्कृति भी देखने को मिलेंगी। क्योंकि इस बार सूरजकुंड में बड़ी चौपाल पर आपको सांस्कृतिक कार्यक्रम, योग-ध्यान, गीत- संगीत और कला पर आधारित कार्यक्रमों को देखने का भी मौका मिलेगा।

फरीदाबाद के सूरजकुंड दिवाली मेले की तैयारियां हुई शुरू, यह होगा इस मेले में खास

इसी के साथ बता दें कि इस बार मेले में बच्चों के लिए भी एक अलग जोन बनाया जाएगा, जिसमें वह घुड़सवारी, अलग अलग तरह के झूलों, आतिशबाजी, मैजिक शो, और अनगिनत Food स्टॉल का लुफ़्त उठा सकेंगे। वैसे इस बार पूरा सूरजकुंड दीयों की रोशनी से जगमगा उठेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here