Faridabad के इस रेलवे फाटक पर जल्द बनेगा FOB, शहरवासियो को मिलेगा फ़ायदा

0
706
 Faridabad के इस रेलवे फाटक पर जल्द बनेगा FOB, शहरवासियो को मिलेगा फ़ायदा

शहर के लाखों लोगों के लिए ये ख़बर बड़ी ही अच्छी है, क्योंकि उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जल्द ही लकड़पुर रेलवे फाटक पर फुट ओवरब्रिज बनने वाला है। इस FOB का निर्माण रेलवे और हरियाणा राज्य सड़क एवं पुल विकास निगम करेगा। इसके लिए निगम ने तैयारियां पूरी कर ली है। अब बस निर्माण कार्य शुरू होने के बाद आने वाले 4 महीनों में यह FOB बनकर तैयार हो जाएगा। इस FOB के निर्माण पर 2 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे।

Faridabad के इस रेलवे फाटक पर जल्द बनेगा FOB, शहरवासियो को मिलेगा फ़ायदा

बता दें कि इस फुटओवर ब्रिज को बनाने की मंजूरी साल 2020 में ही मिल गई थी, लेकिन महामारी की वज़ह से इसका निर्माण कार्य अभी तक नहीं हुआ है। इसी के साथ बता दें कि इस FOB के बनने से पहले यहां पर अंडरपास बनाने का प्रस्ताव रखा गया था, लेकिन जगह न मिलने की वजह से यह प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिली थी।

Faridabad के इस रेलवे फाटक पर जल्द बनेगा FOB, शहरवासियो को मिलेगा फ़ायदा

वैसे प्रदेश के CM मनोहर लाल खट्टर ने इस परियोजना का शिलान्यास इसी साल कर दिया था, लेकिन FOB का डिजाइन मंजूर न होने की वजह से इसका निर्माण अभी तक शुरू नहीं किया गया था। लेकिन अब आने वाले 15 दिनों में निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। FOB बनने पर यहां के लोगों का कहना है कि,”FOB का निर्माण हो रहा है अच्छी बात है, लेकिन यहां पर अंडरपास बनता तो ज्यादा फायदा होता।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here