Faridabad के इन इलाकों के लोगों को मिलेगा बिजली की कटौती से निजात, यहां जानें कैसे

0
459
 Faridabad के इन इलाकों के लोगों को मिलेगा बिजली की कटौती से निजात, यहां जानें कैसे

शहर के जो लोग इस वक्त बिजली कटौती की समस्या से जूझ रहे हैं, ये ख़बर उनके लिए बड़ी ही अच्छी है। क्योंकि अब से उनको बिजली की कटौती से निजात मिलने वाला हैं। दरअसल इसके लिए हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड 220 KV के A5 बिजली घर में ट्रांसफार्मर की संख्या बढ़ाने वाला है। इस काम पर विभाग 11 लाख 73 हजार 639 रूपए खर्च करेगा।

Faridabad के इन इलाकों के लोगों को मिलेगा बिजली की कटौती से निजात, यहां जानें कैसे

वैसे इसके लिए निगम ने सारी तैयारियां पूरी करके टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब बस अगले महीने तक विभाग ट्रांसफार्मर लगाने का काम पूरा कर देगा। बता दें कि A5 बिजली घर में ट्रांसफार्मर की संख्या बढ़ने से सेक्टर 3, 8, 9, 10, सिही गांव, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेक्टर 3, बल्लभगढ़-तिगांव रोड़, बल्लभगढ़ सिही गेट, मुजेडी औद्योगिक क्षेत्र, NTPC, नीमका जेल, कंट्री वाइड सोसाइटी में रहने वाले हजारों लोगों की बिजली कटौती की समस्या खत्म हो जायेगी।

Faridabad के इन इलाकों के लोगों को मिलेगा बिजली की कटौती से निजात, यहां जानें कैसे

जानकारी के लिए बता दें कि शहर की जनता की समस्या को देखते हुए ही विभाग ने 160 MVA ट्रांसफार्मर लगाने की योजना तैयार की है, क्योंकि गर्मी के मौसम में बिजली कटौती होने की वजह से लोग दक्षिण हरियाणा वितरण निगम पर लगातार शिकायत करते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here