इस वजह के चलते Faridabad की जनता उतरी सड़कों पर, यहां जानें आखिर क्या है वो वजह

0
580
 इस वजह के चलते Faridabad की जनता उतरी सड़कों पर, यहां जानें आखिर क्या है वो वजह

इन दिनों ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 85 की जनता सड़कों पर उतरने को मजबूर हो गई है। क्योंकि इस वक्त उनके इलाक़े की सड़कें पूरी तरह से टूटी हुई है। जिस वजह से उन्हें काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इन सड़कों की मरम्मत कराने के लिए यहां के निवासियों ने कई बार रेजिडेंट बिल्डरों से भी बात की है, लेकिन यह बिल्डर अपनी सड़कों की मरम्मत करने में मनमानी कर रहे है।

इस वजह के चलते Faridabad की जनता उतरी सड़कों पर, यहां जानें आखिर क्या है वो वजह

दरअसल वह इस यहां के निवासियों से इस सड़क की मरम्मत करनें के लिए 250 स्क्वायर यार्ड के हिसाब से 67 हज़ार रुपए मांग रहे है। जिस वज़ह से यहां के लोग बिल्डरों के प्रति अपना रोष जता रहे है। बता दें कि इस वक्त यहां पर हजारों लोग रहते है।

इस वजह के चलते Faridabad की जनता उतरी सड़कों पर, यहां जानें आखिर क्या है वो वजह

इन लोगो का कहना है कि,”BPTP के बिल्डरों के पास सिकिंग फंड में लाखों रुपए है, लेकिन बिल्डर इन रुपयों का इस्तेमाल करके यहां की सड़क की मरम्मत नहीं करा रहे है। यदि वह मरम्मत नहीं करा सकते है तो वह सिकिंग फंड का पैसा हुडा विभाग या नगर निगम को सौप दे, ताकि वह इस सड़क की मरम्मत करा सके।”

इस समस्या पर F ब्लॉक के RWA उपप्रधान रविंद्र चौधरी ने कहा है कि,”बिल्डर लोगों को लूट रहे है, यहां के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे है। प्लॉटेड एरिया की लगभग सभी सड़के जर्जर है। यहां पर बिजली की भी समस्या रहती है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here