Faridabad वासियों को जल्द मिलेगी दिवाली की सौगात,स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने शुरू की तैयारियां

0
565
 Faridabad वासियों को जल्द मिलेगी दिवाली की सौगात,स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने शुरू की तैयारियां

दिवाली का त्यौहार आने वाला है, ऐसे में स्मार्ट सिटी लिमिटेड शहरवासियो को दिवाली का एक तोहफ़ा देने वाला है। वैसे स्मार्ट सिटी लिमिटेड के इस तोहफ़े से हजारों शहरवासियो की पार्किंग की समस्या दूर होने वाली है। क्योंकि उन्हें शहर की पहली स्मॉर्ट मल्टी लेवल पार्किंग की सुविधा मिलने वाली है। फिलहाल इस पार्किंग का काम लगभग पूरा हो चुका है, अब बस बिजली के बैकअप के लिए ट्रांसफार्मर लगाना बाकी है। जिसके बाद से यह पार्किंग शहरवासियो को सौप दी जाएगी।

Faridabad वासियों को जल्द मिलेगी दिवाली की सौगात,स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने शुरू की तैयारियां

इसी के साथ बता दें कि फिलहाल ओल्ड फरीदाबाद की मार्केट, NIT 1,2,3,5 सराय ख्वाजा मार्केट, सेक्टर 12, सेक्टर 16 सहित अनेक सड़कों पर अवैध रूप से पार्किंग होती हैं। पार्किंग माफिया सड़कों पर पार्किंग करवा कर पैसे वसूलते है। वहीं लोगों का ओल्ड फरीदाबाद की मार्केट में आना जाना मुश्किल हो रहा हैं, क्योंकि यहां की सड़कों पर वर्षों से रेहड़ी वालों ने अतिक्रमण किया हुआ है।

Faridabad वासियों को जल्द मिलेगी दिवाली की सौगात,स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने शुरू की तैयारियां

बता दें कि इस चार मंजिला स्मार्ट पार्किंग को स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा 16 करोड़ रुपये की लागत से ओल्ड फरीदाबाद में बनाया जा रहा हैं। इस पार्किंग में एक बार में 200 गाड़ियां पार्क हो सकती है। वहीं यह पार्किंग पूरी तरह से हाईटेक पार्किंग होगी। क्योंकि इस पार्किंग के लिए एक मोबाइल एप बनाया जाएगा, जिससे आप पता लगा सकते हैं कि किस लोकेशन में आपको अपनी कार पार्क करनी है।

ऐसे में लोगों को पार्किंग की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए ही शहर में स्मार्ट पार्किंग बनाई जा रही हैं। वैसे इस स्मार्ट पार्किंग के साथ ही एक मॉल भी बनाया जा रहा है, ताकि लोग शॉपिंग करने के साथ साथ मूवी देख कर एंजॉय कर सकें।

इस पार्किंग की और जानकारी देते हुए फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड के DGM अरविंद कुमार ने बताया कि,” स्मार्ट मल्टी लेवल कार पार्किंग का काम पूरा कर लिया गया है। ट्रांसफार्मर लगाने का काम चल रहा है। दीपावली तक पार्किंग को लोगों के लिए शुरू कर दिया जाएगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here