प्रदेश सरकार ने Faridabad की इन कालोनियों को किया वैध, अब से यहां के निवासियों को भी मिलेगी मूलभूत सुविधाएं

0
1057
 प्रदेश सरकार ने Faridabad की इन कालोनियों को किया वैध, अब से यहां के निवासियों को भी मिलेगी मूलभूत सुविधाएं

अभी हाल ही में प्रदेश सरकार ने फ़रीदाबाद की 30 अवैध कॉलोनियों को वैध घोषित कर दिया है, जिसके बाद से इन कालोनियों में रहने वाले लोगों की खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं है। इन कालोनियों को सरकार ने न सिर्फ वैध घोषित किया है, बल्कि इनके विकास के लिए भी राज्यपाल ने अधिसूचना जारी कर दी है। यानि की अब से इन सभी वैध कालोनियों को सारी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

प्रदेश सरकार ने Faridabad की इन कालोनियों को किया वैध, अब से यहां के निवासियों को भी मिलेगी मूलभूत सुविधाएं

बता दें कि अब से इन कालोनियों के निवासियों को विकास शुल्क भी जमा कराना होगा। इसी के साथ बता दें कि सरकार ने 318 एकड़ में बसी हुई कालोनियों को वैध किया है। जिनमें से 12 कालोनियां बल्लभगढ़ तहसील क्षेत्र की, 9 कालोनियां बड़खल तहसील क्षेत्र की और 9 कालोनियां फरीदाबाद तहसील क्षेत्र की है।

प्रदेश सरकार ने Faridabad की इन कालोनियों को किया वैध, अब से यहां के निवासियों को भी मिलेगी मूलभूत सुविधाएं

इसकी और जानकारी देते हुए नगर एवं ग्राम नियोजना विभाग के जिला नगर योजनाकार राजेंद्र शर्मा ने बताया कि,”हरियाणा सरकार ने फरीदाबाद के ग्रामीण इलाको में बसी 30 कॉलोनियों को नियमित कर दिया है। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। विभिन्न विभाग अब इन कॉलोनियों में विकास कार्य करवा सकेंगे।”

सरकार ने इन कॉलोनियों को किया वैध

बड़खल तहसील : नेकपुर, खेडीगुजरान, कुरेशीपुर, फतेहपुर तगा, सरुरपुर, करनेरा आदि के पास बसी करीब नौ कॉलोनियां

फरीदाबाद तहसील : जसाना, सिढोला, तिलोली, पुलैरा, महमूदपुर, ददिसया, शेरपुर, महावतपुर आदि के पास बसी नौ कॉलोनियां

बल्लभगढ़ तहसील : कैल गांव, समयपुर, सुनपेड, यीकरी, घरोड़ा, अटाली, छायंसा में बसी 12 कॉलोनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here