Faridabad के इस इलाक़े में जल्द विकसित होगा शहरवासियो के लिए नया टूरिस्ट स्पॉट, यहां जानें क्या होगा इसमें खास

0
949
 Faridabad के इस इलाक़े में जल्द विकसित होगा शहरवासियो के लिए नया टूरिस्ट स्पॉट, यहां जानें क्या होगा इसमें खास

शहर के जिन लोगों को घूमने फिरने का शौक है ये ख़बर उनके लिए बेहद खास होने वाली है, क्योंकि अब से उनको घूमने फिरने के लिए शहर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। दरअसल नगर निगम आने वाले समय में खोरी में खाली पड़ी 15 एकड़ की जमीन पर वेस्ट टू वंडर थीम पर पार्क बनाने जा रहा है। इस पार्क को वेस्ट चीजों से बनाया जाएगा।

Faridabad के इस इलाक़े में जल्द विकसित होगा शहरवासियो के लिए नया टूरिस्ट स्पॉट, यहां जानें क्या होगा इसमें खास

वैसे इस पार्क में आपको दुनिया के 7 अजूबो से लेकर आर्टिफिशियल जंगल सफारी तक देखने को मिल जाएगा। इसी के साथ इस पार्क में फूड जोन, म्यूजिक, बच्चों के लिए झूले भी बनाए जाएंगे। ‌ जानकारी के लिए बता दें कि यह पार्क हरियाणा अर्बन लोकल बॉडी के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर बनाया जा रहा है।

Faridabad के इस इलाक़े में जल्द विकसित होगा शहरवासियो के लिए नया टूरिस्ट स्पॉट, यहां जानें क्या होगा इसमें खास

इस पार्क का कार्य कब तक शुरू होगा इसके लिए नगर निगम की इंजीनियरिंग ब्रांच में बताया है कि,”इसके लिए वह एक्सप्रेशन आफ इंट्रेस्ट (EOI) को कॉल करेंगे, जिसके बाद एक प्राइवेट एजेंसी को नियुक्त करके DPR तैयार किया जाएगा। फिर इस DPR के हिसाब से ही सरकार से बजट मांग कर काम शुरू कर दिया जाएगा।”

इस पर नगर निगम की कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास का कहना है कि,” खोरी में खाली पड़ी जमीन पर थीम पार्क बनाने की योजना तैयार की जा रही है, यह जगह टूरिज्म के लिहाज से बेहतरीन है। क्योंकि यहां पर फरीदाबाद के अलावा दिल्ली के लोग भी आ सकेंगे। इसलिए इस जगह को थीम पार्क के लिए चुना गया है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here