आए दिन फरीदाबाद के प्रशासन की शिकायते आ रही हैं, लगता है शहर का प्रशासन ठीक तरह से काम करना भूल गया है। क्योंकि प्रशासन की कमी की वजह से ही नगला एनक्लेव भाग एक के लोग पिछले कुछ महीनों से सड़कों के जलभराव से परेशान है। दरअसल सीवर ओवरफ्लो केस गंदा पानी सड़कों पर आ जाता है, जिस वज़ह से वह वही पर जमा हो जाता है।
यहां के निवासियों ने जलभराव की इस दिक्कत को लेकर कई बार नगर निगम से शिकायत भी की है, लेकिन उनकी इस शिकायत की अभी तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई है। ऐसे में यहां की जनता ने प्रशासन के प्रति अपना रोष प्रकट करते हुए, बीते रविवार को सड़कों पर धरना देना शुरू कर दिया है। अपने इस धरने में वह निगम के खिलाफ खूब नारे बाजी लगा रहे है।
जनता के इस प्रदर्शन को देखते हुए नगर निगम के कार्यकारी अभियंता पद्म भूषण ने बताया है कि,” सीवर की लाइनों को साफ कराया जा रहा है।” वहीं इस पर वरिष्ठ निरीक्षक बिशन सिंह तेवतिया का कहना है कि,”सफाई कर्मियों की कमी के चलते कई क्षेत्रों में देरी से नालियों की सफाई हो पाती है। नंगला एन्क्लेव भाग एक से भी शिकायत आई है। जल्द वहां की नालियों की भी सफाई करवाई जाएगी और लोगों की शिकायत को दूर किया जाएगा।”