Faridabad के इन इलाकों में लगेगा नवरात्रि के अवसर पर मां दुर्गा का भव्य पंडाल, यहां पढ़ें पूरी ख़बर

0
717
 Faridabad के इन इलाकों में लगेगा नवरात्रि के अवसर पर मां दुर्गा का भव्य पंडाल, यहां पढ़ें पूरी ख़बर

15 अक्टूबर से नवरात्रि शुरू होने वाले है, ऐसे में नवरात्रि और बाकी के त्योहारों की खरीदारी के लिए शहर के सभी बाजार सज चुके है। बाजारों को सजे हुए देर नही हुई थी कि अभी से ही लोगो की भीड़ भी उमड़ना शुरू हो गई है। वैसे एक तरफ जहां बाजारों में लोगों की भीड़ बढ़ी है, वहीं दूसरी ओर शहर के अलग अलग हिस्सों में मां दुर्गा का भव्य पंडाल भी सजना शुरू हो गए है। क्योंकि इन पंडालों में 19 अक्टूबर को मां दुर्गा विराजमान होएगी।

Faridabad के इन इलाकों में लगेगा नवरात्रि के अवसर पर मां दुर्गा का भव्य पंडाल, यहां पढ़ें पूरी ख़बर

बता दें कि इस बार शहर में 30 से अधिक स्थानों पर मां दुर्गा के पंडाल लगेंगे। जिनमें से 3 पंडाल पर्यावरण थीम, पर तैयार किए जाएंगे। वहीं कुछ पंडालों में मां दुर्गा कमल के फूल पर भी विराजमान होएगी। वैसे मां दुर्गा की प्रतिमाएं अबकी बार इको फ्रेंडली तरीके से तैयार कराई जाएगी। इसी के साथ बता दें कि नवरात्रि की रौनक बढ़ाने के लिए अबकी बार कई पंडालों में पश्चिम बंगाल से लोककलाकार और गायकों को‌ बुलाया जाएगा।

Faridabad के इन इलाकों में लगेगा नवरात्रि के अवसर पर मां दुर्गा का भव्य पंडाल, यहां पढ़ें पूरी ख़बर

जानकारी के लिए बता दें कि इस बार सेक्टर 29, 3, 16, 37, 21, हार्डवेयर चौक, अशोका एंक्लेव, ग्रीन फील्ड कालोनी, स्प्रिंग फील्ड कालोनी, प्रिंसेस पार्क, काली बाड़ी के मंदिरों में बड़े ही भव्य पंडाल लगाए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here