शहर के जो लोग यात्रा करने के लिए रोडवेज की बसों का प्रयोग करते है, ये ख़बर उनके लिए बड़े ही काम की है। क्योंकि आने वाले दिनों में उन्हें रोडवेज की बसों से सफर करने में दिक्कत हो सकती है। दरअसल एक महीने के अंदर अंदर चंडीगढ़ रूट पर चलने वाली 2 AC बसे खराब हो चुकी है, जिस वजह से इन बसो के यात्रियों को सामान्य बसों में सफर करना पड़ रहा है।
ऐसे में सामान्य बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ गई है। फिलहाल ये बसे ठीक होने के लिए वर्कशॉप में खड़ी है। जानकारी के लिए बता दें कि 7 सितंबर को केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने 6 AC बसो को हरियाणा रोडवेज के फरीदाबाद डिपो में शामिल किया था। जिसके बाद रोडवेज प्रबंधन ने 3 बसो को जयपुर और चण्डीगढ़ रूट पर चलाने की योजना बनाई थी। लेकिन बाद में प्रबंधन ने सिर्फ 2 बसे ही चंडीगढ़ रूट पर चलाई। पर बसे चलने के 25 दिन बाद ही ये AC बसे ख़राब हो गई।
इस पर हरियाणा रोड़वेज के फरीदाबाद महाप्रबंधक लेख राज ने कहा है कि,”चंडीगढ़ रूट पर चलने वाली दो एसी बसें तीन दिन पहले खराब हो गई है। फिलहाल इन बसों को ठीक कराने के लिए कंपनी के अधिकारियो को बोल दिया गया है।”