B.K के बाद अब Faridabad के इस सरकारी अस्पताल में भी खत्म हुई रेबीज वैक्सीन, मरीजों को हो रहीं है दिक्कत

0
664
 B.K के बाद अब Faridabad के इस सरकारी अस्पताल में भी खत्म हुई रेबीज वैक्सीन, मरीजों को हो रहीं है दिक्कत

जनता को सस्ते में अच्छा इलाज मिलता रहे, इसी वजह से सरकार शहर के हर एक कोने में सरकारी अस्पताल बनवाती है। लेकिन फरीदाबाद की जनता को सस्ते में यह अच्छा इलाज भी नसीब नहीं है। क्योंकि यहां के सरकारी अस्पतालों में सुविधाएं ही नहीं है। दरअसल जनवरी के महीने से ही बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल में एंटी रेबीज वैक्सीन नहीं है, जिस वजह से मरीजों को काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना उठाना पड़ रहा है।

B.K के बाद अब Faridabad के इस सरकारी अस्पताल में भी खत्म हुई रेबीज वैक्सीन, मरीजों को हो रहीं है दिक्कत

बता दे कि फिलहाल मरीजों को एंटी रेबीज वैक्सीन निजी स्टोर से लगवानी पड़ रही है, जोकि उन्हें महंगा पड़ रहा है। क्योंकि सरकार की ओर से यह वैक्सीन 100 रुपए की दी जाती है, वहीं निजी स्टोर पर यह वैक्सीन 260 रुपए की दी जाती है‌। इसी के साथ बता दें कि सरकारी अस्पतालों में यह वैक्सीन हरियाणा स्वास्थ्य विभाग द्वारा सप्लाई की जाती है।

B.K के बाद अब Faridabad के इस सरकारी अस्पताल में भी खत्म हुई रेबीज वैक्सीन, मरीजों को हो रहीं है दिक्कत

लेकिन विभाग काफ़ी समय से वैक्सीन की सप्लाई नहीं कर रहा है। हालाकि साल 2022 में 2000 वैक्सीन की सप्लाई की गई थी, लेकिन यह वैक्सीन जनवरी में खत्म हो गई। क्योंकि अस्पताल में हर महीने कुत्ते और बंदर के काटे हुए मरीज़ 200 से 250 के बीच में आते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here