लाख कोशिशों के बाद भी नगर निगम रहा Faridabad की जनता की प्यास बुझाने में असमर्थ, यहां जानें कैसे

0
472
 लाख कोशिशों के बाद भी नगर निगम रहा Faridabad की जनता की प्यास बुझाने में असमर्थ, यहां जानें कैसे

शहर की जनता इन दिनों पीने के पानी की समस्या से जूझ रहीं हैं। इस वक्त उनके सामने स्थिति ऐसी है कि उनके घर के सामने तो सीवर का गंदा पानी भरा हुआ हैं लेकिन घर के अंदर पीने का पानी नहीं है। बता दें कि संजय कॉलोनी F ब्लॉक के लोग पानी के लिए तड़प रहें हैं।

लाख कोशिशों के बाद भी नगर निगम रहा Faridabad की जनता की प्यास बुझाने में असमर्थ, यहां जानें कैसे

क्योंकि यहां पर दिखाने के लिए तो पानी की पाइप लाइने बिछी हुई है, लेकिन उन लाइनों का कनेक्शन रेनीवेल के बूस्टर से नहीं किया गया है। जिस वजह से पानी पानी घरों तक नहीं पहुंच पाता है, वही जो ट्यूबवेल चालू है‌ उनमें गन्दा और खारा पानी आता है।

ऐसे में यहां के निवासी अपनी प्यास बुझाने के लिए निजी टैंकरों से पानी खरीद रहे हैं, जिस वजह से उनका काफी खर्च हो रहा। क्योंकि एक परिवार का एक महीने में पानी का खर्चा 1800 से 4 हज़ार के बीच तक आ जाता है। बता दे कि यहां पर छः हजार से अधिक परिवार रहते है‌, ऐसे में इस ब्लॉक का एक महीने का पानी का खर्चा करीब 1.5 करोड़ रुपए है।

लाख कोशिशों के बाद भी नगर निगम रहा Faridabad की जनता की प्यास बुझाने में असमर्थ, यहां जानें कैसे

इसी के साथ बता दें कि यहां की ऐसी हालत तब है, जब नगर निगम से कई बार इसकी शिकायत की जा चुकी है। लेकिन निगम झूठे वादे करके ही रह जाता है। इस पर नगर निगम के कार्यकारी अभियंता पद्मभूषण का कहना है कि,”‌ संजय कालोनी एफ ब्लाक में पानी की दिक्कत चल रही है। हमारे पास शिकायत आई है। सोमवार को मौके पर टीम को भेजा जाएगा। कनिष्ठ अभियंता ट्यूबवेलों की जांच करेंगे। जो ट्यूबवेल ठप हैं, उन्हें चालू करवाया जाएगा। बूस्टर से रेनीवेल के पानी की भी आपूर्ति की जाएगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here