घोषणा के 6 साल बाद भी नहीं मिला है Faridabad की जनता को इस समस्या से निजात, आए दिन हो रहें है हादसे

0
452
 घोषणा के 6 साल बाद भी नहीं मिला है Faridabad की जनता को इस समस्या से निजात, आए दिन हो रहें है हादसे

स्मार्ट सिटी फरीदाबाद का प्रशासन आए दिन लापरवाही कर रहा है। प्रशासन की ये लापरवाही जनता की मौत का कारण बन सकती हैं। दरअसल स्मार्ट सिटी में बस टूटी हुई सड़के, सीवर के ओवरफ्लो पानी, पीने के पानी की किल्लत की ही दिक्कत नहीं है, बल्कि यहां पर बिजली की हाईटेंशन लाइनो की घरों के ऊपर से होकर गुजरने की भी समस्या है। जोकि बेहद ही खतरनाक है।

घोषणा के 6 साल बाद भी नहीं मिला है Faridabad की जनता को इस समस्या से निजात, आए दिन हो रहें है हादसे

बता दें कि इन लाइनों को यहां से दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए साल 2017 में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घोषणा भी की थी। जिसके बाद से साढ़े 4 करोड़ रुपए का टेंडर भी जारी किया गया था। लेकिन आज तक इन लाइनों को दूसरी तरफ शिफ्ट करने के लिए योजना तक नहीं बनाई गई है। इसी के साथ बता दें कि अभी हाल ही में इन
हाईटेंशन लाइनो की वज़ह से तिलपत में एक 11 वर्ष का मासूम झुलस गया है।

घोषणा के 6 साल बाद भी नहीं मिला है Faridabad की जनता को इस समस्या से निजात, आए दिन हो रहें है हादसे

वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल जवाहर कॉलोनी, SGM नगर, डबुआ कॉलोनी, पल्ला, खेड़ीकलां, ओल्ड फरीदाबाद, सेक्टर-21, सराय ख्वाजा, NIT नंबर-1, 2- 3, 5, भूड़ कॉलोनी, नंगला, इंद्रा कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-55, सेक्टर-17 और दयालबाग आदि इलाकों में हाईटेंशन लाइन घरों के ऊपर से होकर गुजर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here