Faridabad के सेक्टर 64 से जल्द दूर होगी ये गंभीर समस्या, बिजली विभाग ने दिया आदेश

0
815
 Faridabad के सेक्टर 64 से जल्द दूर होगी ये गंभीर समस्या, बिजली विभाग ने दिया आदेश

शहर के सेक्टर 64 के हजारों लोगों के लिए ये ख़बर बड़ी ही अच्छी है, क्योंकि उन्हें जल्द ही बिजली की हाईटेंशन लाइनो के जंजाल से छुटकारा मिलने वाला है। दरअसल इस समस्या को लेकर बीते मंगलवार को सेक्टर 64 के RWA प्रधान हरीश गौड़ और बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता जोगिंद्र हुड्डा की एक बैठक हुई थी, जिसमे RWA प्रधान ने जोगिंद्र हुड्डा के समक्ष बिजली की तारो को घरों के सामने से हटाने का आग्रह किया था।

Faridabad के सेक्टर 64 से जल्द दूर होगी ये गंभीर समस्या, बिजली विभाग ने दिया आदेश

उनके इस आग्रह को स्वीकार करते हुए विभाग के अधीक्षण अभियंता जोगिंद्र हुड्डा ने आदेश दिए है कि सेक्टर 64 के घरों के सामने से गुजर रही सभी हाईटेंशन लाइन हटेंगी। इस कार्य को करने के लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम एक सर्वे करेगा, जिसके बाद एक हफ्ते के अंदर अंदर यह काम शुरू हो जाएगा। वैसे यह कार्य आने वाले 40 दिनो में पूरा हो जाएगा।

Faridabad के सेक्टर 64 से जल्द दूर होगी ये गंभीर समस्या, बिजली विभाग ने दिया आदेश

जानकारी के लिए बता दें कि विभाग के इस आदेश के बाद से दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम शहर के 11 KV की 85 किलोमीटर लाइन को शिफ्ट करेगा, ये लाइनें शहर में 205 जगह पर है। इसी के साथ बता दें कि यह बैठक सेक्टर 23 स्थित बिजली निगम के सर्कल कार्यालय में हुई थी। जिसमें RWA प्रधान हरीश गौड़, कुलदीप मलिक और RWA के अन्य सदस्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here