शहर की जनता की दिक्कत को देखते हुए अभी हाल ही में रेलवे और हरियाणा राज्य सड़क एवं पुल विकास निगम ने ऐलान किया था कि वह 2 करोड़ रुपए की लागत से लकड़पुर रेलवे फाटक पर फुट ओवरब्रिज (FOB) बनाएंगे। जिसके लिए निगम ने तैयारियां भी पूरी कर ली थी, बस 15 अक्टूबर से काम शुरू ही होने वाला था। कि उससे पहले ही वहां की जनता इस FOB निर्माण के विरोध में उतर गई।
अपने इस विरोध के चलते उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेलमंत्री, स्थानीय विधायक, DRM और उपायुक्त फरीदाबाद को पत्र लिखकर उनसे मांग की है, कि वह FOB की जगह रेलवे अंडरपास बनवाए। क्योंकि FOB बनने की वजह से वह दिल्ली आगरा हाईवे की ओर नहीं जा पाएंगे, साथ ही उन्हें फाटक के पार 350 मीटर दूर जाने के लिए 6 किलोमीटर लंबा चक्कर काटना पड़ेगा।
बता दें कि इस फुटओवर ब्रिज को बनाने की मंजूरी साल 2020 में ही मिल गई थी, लेकिन महामारी की वज़ह से इसका निर्माण कार्य अभी तक नहीं हुआ है। जिसके बाद इसी साल प्रदेश के CM मनोहर लाल खट्टर ने इस परियोजना का शिलान्यास कर दिया था। लेकिन FOB का डिजाइन मंजूर न होने की वजह से इसका निर्माण अभी तक शुरू नहीं किया गया था।
पर हाल ही में रेलवे और हरियाणा राज्य सड़क एवं पुल विकास निगम ने इसे बनाने की घोषणा की थी। इसी के साथ बता दें कि इस FOB के बनने से पहले यहां पर अंडरपास बनाने का प्रस्ताव रखा गया था, लेकिन जगह न मिलने की वजह से यह प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिली थी।
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…
रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…
एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…