आग पर काबू करने के लिए Faridabad में होगा ये काम, HSVP ने बनाया प्लान

0
658
 आग पर काबू करने के लिए Faridabad में होगा ये काम, HSVP ने बनाया प्लान

शहर में आए दिन घरों, दुकानों और कारखानों में आग लगने के मामले सामने आ रहे है, ऐसे में इन आग के मामलो पर तुरंत काबू पाने के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने एक योजना तैयार की है। अपनी इस योजना के तहत HSVP सेक्टर 76 में एक एकड़ की जमीन पर 5.92 करोड़ रुपए की लागत से एक फायर स्टेशन बनाने वाला है। वैसे इस स्टेशन को इतना बड़ा बनाया जाएगा कि इसमें एक बार में 50 से अधिक दमकल की गाडियां खड़ी हो सकेंगी। इसके लिए HSVP ने टेंडर भी जारी कर दिया है।

आग पर काबू करने के लिए Faridabad में होगा ये काम, HSVP ने बनाया प्लान

बता दें कि अग्निशमन संसाधन के नियम अनुसार 50 हजार की आबादी पर एक दमकल की गाड़ी होनी चाहिए। यानि की उस हिसाब से शहर में 46 दमकल की गाड़ी होनी चाहिए‌, क्योंकि शहर की आबादी 22 लाख है, लेकिन शहर के 6 अग्निशमन केंद्रों में केवल 26 ही गाडियां है‌‌। वहीं केंद्रों में ऊंची बिल्डिंगो के लिए हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म वाली गाड़ियां भी नहीं है। जोकि बेहद ही चिंताजनक बात है।

आग पर काबू करने के लिए Faridabad में होगा ये काम, HSVP ने बनाया प्लान

क्योंकि शहर में फिलहाल 125 इमारते ऐसी है जिनकी ऊंचाई 45 से 50 मीटर तक है। ऐसे में 12 मीटर की ऊंचाई तक पहुंचने वाली गाड़ियां इन इमारतों की आग पर काबू नहीं कर पाती है। लेकिन अब इस स्टेशन के बनने के बाद से ये दिक्कत भी दूर हो जाएगी।

इसकी और जानकारी देते हुए शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता मनोज सैनी ने बताया कि,”सेक्टर 76 में आधुनिक फायर स्टेशन निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया है, जो 16 अक्टूबर तक खुलेगा। इसका निर्माण डेढ़ साल में पूरा होने की उम्मीद है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here