13 अक्टूबर को Faridabad के इन इलाकों में नहीं आएगा पानी, यहां जानें कौन से वो इलाक़े

0
646
 13 अक्टूबर को Faridabad के इन इलाकों में नहीं आएगा पानी, यहां जानें कौन से वो इलाक़े

शहर के लाखों लोगों के लिए ये खबर बड़े ही काम की है, क्योंकि 13 अक्टूबर की सुबह से लेकर 14 अक्टूबर की सुबह 8 बजे तक NIT, बड़खल, सेक्टर 19, 29, सेक्टर 21A,B,C,D, बौद्ध विहार, सैनिक कॉलोनी, पर्वतिया कालोनी में पानी की सप्लाई बंद होने वाली है। जिस वज़ह से इन इलाकों के लाखों लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल इस दिन फरीदाबाद मेट्रोपोल्टियन डेवलपमेंट अथॉरिटी रेनवील की लाइन नंबर 6 की लीकेज को ठीक करेगी। क्योंकि इन लाइनों में काफ़ी समय से लीकेज की दिक्कत आ रही है।

13 अक्टूबर को Faridabad के इन इलाकों में नहीं आएगा पानी, यहां जानें कौन से वो इलाक़े

बता दें कि फिलहाल FMDA यमुना किनारे लगे 22 रैनवील का संचालन कर रही है। जिस वजह से इन लाइनों की समय समय पर मरम्मत कराना FMDA की जिम्मेदारी है। इस बात की और जानकारी देते हुए FMDA की PRO नेहा शर्मा ने बताया है कि ” लीकेज रेनवेल की लाइन नंबर 6 में तिलपत रेंज के पास है, फिलहाल उसकी मरम्मत हो रही है।” इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि,”लाइन लीकेज कार्य के संबंध में पूछने के लिए FMDA के जेई नीरज शर्मा के मोबाइल नंबर 8398016646 पर कॉल कर सकते हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here