त्यौहार के सीजन में Faridabad वासियों की थाली होगी महंगी, यहां जानें क्यों

0
758
 त्यौहार के सीजन में Faridabad वासियों की थाली होगी महंगी, यहां जानें क्यों

त्यौहारों का सीज़न आते ही लोगों की खुशियां बढ़ जाती है, लेकिन एक तरफ़ जहां उनकी खुशियां बढ़ती है वहीं दूसरी ओर उनकी जेब का खर्च भी बढ़ जाता है। क्योंकि मंहगाई बढ़ने लगती है, ये मंहगाई सिर्फ साज सज्जे के सामान पर ही नहीं, बल्कि खाने पीने के सामान पर भी बढ़ती है। जिस वजह से आम जनता की खानें की थाली की कीमत बढ़ जाती है।

त्यौहार के सीजन में Faridabad वासियों की थाली होगी महंगी, यहां जानें क्यों

जैसे फिलहाल शहरवासियों की थाली की कीमत बढ़ गई है। वैसे इस मंहगाई ने न सिर्फ थाली की कीमत बढ़ाई है, बल्कि जनता की परेशानी भी बढ़ा दी है। क्योंकि त्यौहार के समय पर उनके सामने ऐसी स्थिति आ गई है कि वह खाएं क्या और बचाएं क्या‌‌।

इस बढ़ती हुई महंगाई पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के AFSO विनय मुदिगल का कहना है कि,”खाद्य सामग्री 66 के रेट फिक्स नहीं है। रेट ओपन हैं, इस कारण विभाग का रेट की बढ़ोतरी पर किसी प्रकार कोई अकुंश नहीं है।”

ये रहे नए रेट

वस्तु अब पहले

अरहर दाल 190 140

चना दाल 90 80

बेसन 100 80

मूंगफली 160 140

बासमती चावल 100 80

उड़द छिलका 140 120

उड़द धुली 160 140

पिस्ता 3200 2000

छोटी इलायची 3800 2200

बडी इलायची 1600 1200

खरबूज की मगज 1000 700

खीरा की मगज 900 1100

तरबूज की मगज 500 800

चीनी 44 40

मखाना 1100 900

जीरा 780 300

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here