Faridabad के वायु प्रदूषण को कम करने के लिए जिलाधीश विक्रम सिंह ने लिया ये फैसला, यहां पढ़ें पूरी ख़बर

0
599
 Faridabad के वायु प्रदूषण को कम करने के लिए जिलाधीश विक्रम सिंह ने लिया ये फैसला, यहां पढ़ें पूरी ख़बर

शहर में आए दिन वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है, इस बढ़ते प्रदूषण की वजह है सड़कों पर लगने वाला जाम, छोटी बड़ी कंपनियों से निकलने वाला गंदा धुआं और किसानों द्वारा फसल अवशेष व धान की पराली जलाना। ऐसे में इस प्रदूषण को कम करने के लिए शहर के जिलाधीश विक्रम सिंह ने एक फैसला लिया है। अपने इस फैसले के तहत उन्होंने फसल अवशेष और धान की पराली जलाने पर धारा 144 लागू करके प्रतिबंध लगा दिया है।

Faridabad के वायु प्रदूषण को कम करने के लिए जिलाधीश विक्रम सिंह ने लिया ये फैसला, यहां पढ़ें पूरी ख़बर

इसके साथ ही उन्होंने कहा हैं कि,”जो भी इन आदेशों की अवहेलना करेगा उन पर सख़्त से सख़्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।” इसके अलावा उन्होंने सभी उपमंडल मजिस्ट्रेट, संबंधित क्षेत्र के उप पुलिस अधीक्षक, उप निदेशक, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग व संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारियों को भी आदेश दिए है कि वह ध्यान रखें की कोई इन आदेशों की अवहेलना न करें।

Faridabad के वायु प्रदूषण को कम करने के लिए जिलाधीश विक्रम सिंह ने लिया ये फैसला, यहां पढ़ें पूरी ख़बर

जानकारी के लिए बता दें कि खरीफ फसल की कटाई के बाद किसान फसल के अवशेष और धान की पराली को खुले में जला देते है, जिस वज़ह से पर्यावरण में पराली के कण मिल जाते है। जोकि जनता के लिए खतरा बन जाते है, क्योंकि उन्हें सांस लेने में दिक्कत होती है। इसके अलावा उन्हें अन्य स्वास्थ्य संबंधित बीमारियां भी हो जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here