ग्रेटर Faridabad के इस गांव में जल्द होगा ये काम, हजारों शहरवासियो को मिलेगा लाभ

0
1026
 ग्रेटर Faridabad के इस गांव में जल्द होगा ये काम, हजारों शहरवासियो को मिलेगा लाभ

आने वाले 2 सालों में ग्रेटर फरीदाबाद के बुढैना गांव में एक ऐसा काम होने वाला है, जिसके बाद से हजारों शहरवासियो का जेब खर्च कम हो जाएगा। दरअसल इस गांव में नगर निगम बहुमंजिला सामुदायिक भवन बनाने वाला है। इसके लिए निगम ने जगह भी ढुंढ ली है, यह भवन श्मशान घाट वाली सड़क पर खाली पड़ी हुई 2 एकड़ की जमीन पर बनाया जाएगा।

ग्रेटर Faridabad के इस गांव में जल्द होगा ये काम, हजारों शहरवासियो को मिलेगा लाभ

बता दे कि निगम ने इस परियोजना की रिपोर्ट तैयार कराने के लिए निविदाएं भी जारी कर दी है। वहीं अगर इस भवन की विशेषता की बात करें तो यह भवन भूकंप रोधी होगा, इसमें CCTV कैमरे भी लगाए जाएंगे, लोगों के लिए लिफ्ट, पार्किंग, RO पानी, बिजली, और पानी निकासी की बेहतर व्यवस्था की जाएगी।

ग्रेटर Faridabad के इस गांव में जल्द होगा ये काम, हजारों शहरवासियो को मिलेगा लाभ

जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल ग्रेटर फरीदाबाद में लाखों लोग रहते हैं। लेकिन इन लोगों की सुविधा के लिए यहां पर एक भी सामुदायिक भवन नहीं है, जिस वजह से निवासियों को शादी-ब्याह जैसे कार्यक्रमों के लिए निजी बैंक्वेट हॉल का सहारा लेना पड़ता है, ऐसे में उनका काफी खर्च हो जाता है। लेकिन अब इन भवनों के बनने के बाद से यहां के निवासियों को शादी-ब्याह और अन्य कार्यक्रमों के आयोजनों के लिए प्राइवेट बैंक्वेट हॉल में नहीं जाना पड़ेगा।

इस भवन की और जानकारी देते हुए नगर निगम के अधीक्षण अभियंता ओमवीर ने बताया कि,”बुढैना गांव में एक सामुदायिक केंद्र बनवाया जाना है। इसकी DPR तैयार करवाने के लिए निविदाएं जारी की है। सभी परिस्थितयों को ध्यान में रखते हुए DPR तैयार करवाई जाएगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here