जल्द खत्म होगा Faridabad के इन पार्कों का अंधकार, यहां पढ़ें पूरी ख़बर

0
743
 जल्द खत्म होगा Faridabad के इन पार्कों का अंधकार, यहां पढ़ें पूरी ख़बर

शहर के सेक्टर 28, 29 30, 31, और 37 में रहने वाले लोगों के लिए ये ख़बर बड़े ही काम की है, क्योंकि जल्द ही यहां के छोटे बड़े पार्क रोशनी से जगमगाने वाले है। दरअसल नगर निगम 62 लाख रूपए की लागत से इन पार्कों में सेंसर युक्त सोलर लाइटें लगाने वाला है। इसके लिए निगम ने टेंडर भी जारी कर दिए है। अब बस उम्मीद है कि दिवाली से पहले इन सभी पार्कों में लाइटे लग जाएंगी।

जल्द खत्म होगा Faridabad के इन पार्कों का अंधकार, यहां पढ़ें पूरी ख़बर

बता दें कि इन पार्कों में पहले से ही लाइटे लगी हुई है लेकिन बिजली न होने की वजह से वह लाइटें जलती नहीं है, जिस वजह से पार्कों में अंधेरा छाया रहता है। ऐसे में अधिकारियों ने यहां पर सोलर पैनल सिस्टम लगाने का निर्णय लिया है। ताकि बिजली न मिलने पर भी लाइटें जलती रहें और पार्क जगमगाते रहे।

जल्द खत्म होगा Faridabad के इन पार्कों का अंधकार, यहां पढ़ें पूरी ख़बर

इसी के साथ बता दें कि अक्षय ऊर्जा पर आधारित सोलर डोम की आवश्यकता के मुताबिक सोलर पैनल लगाए जाएंगे, इन लाइटों को कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से नियंत्रित किया जाएगा। वैसे इन पार्कों में लाइटें लगाने के साथ साथ CCTV कैमरे भी लगाए जाएंगे।

इसकी और जानकारी देते हुए फरीदाबाद नगर निगम बल्लभगढ़ के कार्यकारी अभियंता OP कर्दम ने बताया कि,” फरीदाबाद के पांच 66 सेक्टर के करीब एक GG दर्जन छोटे-बड़े पार्क हैं, जिनमें अब सोलर लाइटें लगाने के लिए टेंडर लगाया है। जिस पर करीब 62 लाख रुपये खर्च होंगे। प्रयास है कि दिवाली से पहले लाइटें अवश्य ही लगनी शुरू हो जाए।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here