बल्लबगढ़ की पूर्व विधायक शारदा राठौर रामशरण चौक में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने श्रमिक बस्तियों की पूर्णता अनदेखी की है । चुनाव के समय भाजपा ने जो वायदे किए थे अब उनकी चर्चा तक नहीं की जाती । ऐसी बस्तियों में मूलभूत सुविधाओं की सुध लेने वाला कोई नहीं है । श्रमिक बस्तियों में रहने वाले लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है । अन्य सुविधाएं तो दूर की बात यहां के लोग पीने के पानी के लिए भी तरस रहे हैं ।
गलत पहचान पत्र बनाकर अधिकतर लोगों के राशन कार्ड काट दिए गए हैं । जरूरतमंद लोगों की बुढ़ापा पेंशन भी काटी गई है । फैक्ट्रियों में निर्धारित न्यूनतम वेतन भी नहीं मिल पा रहा है । बहुत से श्रमिक परिवार पलायन कर चुके हैं । भाजपा को श्रमिक बस्तियों में रहने वाले लोगों की याद रैली के समय और चुनाव के समय ही आती है । शारदा राठौर ने कहा कि कांग्रेस के शासन में शहरों में आर्थिक रूप से जरूरतमंद लोगों को फ्लैट बना कर दिए गए थे और गांव में 100-100 गज के प्लाट दिए गए थे ।
लेकिन अब भाजपा सरकार ने पिछले 9 सालों में किसी को 1 इंच भी जगह नहीं दी है । भाजपा सरकार की गलत नीतियों से फरीदाबाद जिले के औद्योगिक विकास को ग्रहण लग गया है । जिसका सीधा प्रभाव गरीब श्रमिकों को झेलना पड़ रहा है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही श्रमिकों का भला कर सकती है । भाजपा सरकार का विकास सिर्फ भाषणों तक सीमित है, धरातल पर सब जीरो है ।
शारदा राठौर ने श्रमिकों से वायदा किया कि कांग्रेस सरकार बनने पर सभी बस्तियों में पीने का पानी उपलब्ध कराया जाएगा और मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाएगी । श्रमिकों के बच्चों के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के संदर्भ में विशेष कार्य किए जाएंगे । कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर जिले के औद्योगिक विकास को गति मिलेगी और शहर वासियों के जीवन स्तर में आमूल चूल सुधार आएगा ।
प्रदेश में सत्ता परिवर्तन की लहर चल रही है जिसमें श्रमिकों की विशेष भूमिका होगी । सभा में उपस्थित महिलाओं ने शारदा राठौर को अपनी कॉलोनी की समस्याओं से अवगत कराया और आगामी चुनाव में साथ देने का वादा किया ।