Faridabad वासियों को जल्द मिलेगा जाम से छूटकारा, ट्रैफिक पुलिस ने शुरू की तैयारियां

0
426
 Faridabad वासियों को जल्द मिलेगा जाम से छूटकारा, ट्रैफिक पुलिस ने शुरू की तैयारियां

स्मार्ट सिटी फ़रीदाबाद की जनता को अब बहुत जल्द ही जाम की गंभीर समस्या से निजात मिलने वाला है। क्योंकि इस जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी है, अपनी इन्हीं तैयारियों के चलते पुलिस ने शहर की 66 ऐसी जगह चिन्हित की है जहां पर सबसे अधिक जाम लगता है।

Faridabad वासियों को जल्द मिलेगा जाम से छूटकारा, ट्रैफिक पुलिस ने शुरू की तैयारियां

इन जगहों को चिन्हित करने के बाद पुलिस ने इन 66 जगहों में से 36 जगहों पर बैरिकेडिंग भी लगा दी है। जिसके कारण सीधे निकलने और मुड़ने वाले वाहनों के लिए अलग अलग लाइन बन गई है। ऐसे में अब से शहर में कम जाम की स्थिति पैदा होगी। साथ ही जिन सड़कों पर गड्ढे हैं, उनके गड्ढे भी भरवा दिए है। बता दे कि इसके लिए निर्देश फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस के DCP अमित यशवर्धन ने दिए थे, जिसके बाद ही पुलिस ने अपना सर्वे किया था।

Faridabad वासियों को जल्द मिलेगा जाम से छूटकारा, ट्रैफिक पुलिस ने शुरू की तैयारियां

जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली – मथुरा नैशनल हाइवे की सर्विस रोड पर नीलम चौक, बड़खल चौक, ओल्ड अंडरपास, अजरौदा, बाटा, YMCA चौक, बल्लभगढ़ बस स्टैंड, बल्लभगढ़ अनाज मंडी, ओल्ड सब्जी मंडी क्यूआरजी अस्पताल, BPTP चौक, खेडीपुल बाईपास, सेक्टर-15 मार्केट, सेक्टर- 10 मार्केट, सेक्टर-8 व 3 चौक, सोहना टी पॉइंट, एलसन चौक, बल्लभगढ़ JCB चौक, चंदावली, IMT, आंबेडकर चौक, गौछी सब्जी मंडी, बाटा शोरूम लाइट, बाटा पुल, 3 नंबर पुलिया, सेक्टर-1 व 2 का चौक, तिकोना पार्क, पटेल चौक, दिल्ली वाली मस्जिद चौक, ग्यासी राम कोटी, कृष्णा वाटिका, आगरा स्वीट टी पॉइंट, न्यू पल्ला पुल, खेडी पूल चौक, चांदी वाला 5 चौक, BPTP नहर पार और BPTP गोल चक्कर पर बैरिकेडिंग लगाई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here