इस बार सूरजकुंड दिवाली मेले में पर्यटकों को मिलेगी ये चीज‌ मुफ़्त, यहां जाने कौन सी है वो चीज़

0
1288
 इस बार सूरजकुंड दिवाली मेले में पर्यटकों को मिलेगी ये चीज‌ मुफ़्त, यहां जाने कौन सी है वो चीज़

इस बार अंतराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला परिसर में 3 नवंबर से लेकर 10 नवंबर तक दिवाली मेला का आयोजन किया जा रहा है। हरियाणा पर्यटक विभाग ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। वैसे ये मेला हर साल लगने वाले अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले से काफ़ी अलग होगा, क्योंकि इस मेले में स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दिया जाएगा। साथ ही आप लोगों को देश की विरासत और समृद्धि संस्कृति भी देखने को मिलेंगी।

इस बार सूरजकुंड दिवाली मेले में पर्यटकों को मिलेगी ये चीज‌ मुफ़्त, यहां जाने कौन सी है वो चीज़

इसके साथ ही इस बार मेले में पर्यटकों को फ्री में वाहन पार्क करने की भी सुविधा मिलेगी। इसके अलावा मेले की टिकट की कीमत मात्र 30 रूपए होगी और 12 साल तक के बच्चें का प्रवेश निशुल्क होगा। बता दें कि बीते गुरुवार को मेले की तैयारियां देखने के लिए हरियाणा पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव MD सिन्हा जिला प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मेला परिसर का दौरा किया है।

इस बार सूरजकुंड दिवाली मेले में पर्यटकों को मिलेगी ये चीज‌ मुफ़्त, यहां जाने कौन सी है वो चीज़

हालाकि इस से पहले उन्होंने अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की थी जिसमें उन्होंने अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, फायर, स्वास्थ्य सेवाओं, सफाई व्यवस्था, बिजली व्यवस्था पर दिशा-निर्देश दिए। बता दें कि इस बैठक में पुलिस आयुक्त राकेश आर्य, उपायुक्त विक्रम सिंह, पर्यटन विभाग के MD नीरज कुमार, DCP NIT अमित यशवर्धन, ADC आनंद शर्मा, SDM बड़खल अमित मान मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here