विजयदशमी से पहले ही Faridabad की सड़कों पर उतरे रावण, यहां पढ़ें पूरी ख़बर

0
643
 विजयदशमी से पहले ही Faridabad की सड़कों पर उतरे रावण, यहां पढ़ें पूरी ख़बर

कुछ दिनों बाद विजयदशमी का त्यौहार आने वाला है, इसको लेकर लोगों के मन में काफ़ी उत्साह देखने के लिए मिल रहा है। क्योंकि इस बार अभी से ही सड़कों पर रावण के पुतले बिक्री के लिए लगने शुरू हो गए है। इन पुतलों की कीमत 2 हज़ार से शुरू होकर 15 हजार तक है। जिसमे 5 फीट के पुतले की कीमत 2 हजार रुपए, सात से आठ फीट के पुतले की कीमत 10 हज़ार रुपए और 15 फीट के पुतले की कीमत 15 हजार रुपए है।

विजयदशमी से पहले ही Faridabad की सड़कों पर उतरे रावण, यहां पढ़ें पूरी ख़बर

बता दें कि ये पुतले NIT 1, नीलम चौक इलाके में मिल रहे है। इन पुतलों के बारे में और जानकारी देते हुए पुतला बेचने वाले दुकानदार गाजियाबाद के फारुख नगर निवासी इकराम ने बताया कि,” वह NIT-एक में स्थित हनुमान मंदिर में पुतले बनाते हैं। अभी तक सिर्फ एक ही पुतला बिका है। दशहरा से एक-दो दिन पहले पुतलों की बिक्री में तेजी आएगी । वैसे इस बार पुतले पिछले साल के मुकाबले महंगे नहीं हैं।” इसी के साथ उन्होंने बताया कि,” पहले उनके दादा हनुमान मंदिर में पुतले बनाने आते थे। फिर उनके पिता आने लगे और अब वह यहां पर पुतले बनाने आ रहे हैं।”

विजयदशमी से पहले ही Faridabad की सड़कों पर उतरे रावण, यहां पढ़ें पूरी ख़बर

इसी के साथ बता दें कि विजयदशमी के दिन शहर के अलग अलग इलाकों में मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें रावण और उसके भाइयों के पुतले को जलाया जाता है। वैसे शहर में सबसे शानदार दशहरा मेले का आयोजन NIT स्थिति दशहरा मैदान में होता है। इसके अलावा सेक्टर 16, सेक्टर 28 और बल्लभगढ़ के दशहरा मैदान में भी मेले का आयोजन होता है और रावण दहन भी किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here