Faridabad के इस महाविद्यालय में जल्द बनेगा 17 करोड़ की लागत से ऑडिटोरियम, सैकड़ो छात्रों को मिलेगी सहूलियत

0
965
 Faridabad के इस महाविद्यालय में जल्द बनेगा 17 करोड़ की लागत से ऑडिटोरियम, सैकड़ो छात्रों को मिलेगी सहूलियत

जो छात्र फरीदाबाद के राजकीय महाविद्यालय खेड़ी गुजरान में पढ़ते हैं, ये ख़बर उनके लिए बड़ी ही ख़ास है। क्योंकि बहुत जल्द महाविद्यालय में उन्हें एक ऐसी सुविधा मिलने वाली है, जिसके बाद से उनकी खुसी का ठिकाना नहीं रहेगा। दरअसल छात्रों को जल्द ही महाविद्यालय परिसर में नया ऑडिटोरियम मिलने वाला है। इस ऑडिटोरियम को 17.13 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। इसके अलावा यहां पर शिक्षण ब्लाक भी बनाया जाएगा।

Faridabad के इस महाविद्यालय में जल्द बनेगा 17 करोड़ की लागत से ऑडिटोरियम, सैकड़ो छात्रों को मिलेगी सहूलियत

इसके लिए मुख्यालय से मंजूरी मिल चुकी है, अब आने वाली 6 नवंबर तक सभी औपचारिकताएं भी पूरी कर ली जाएगी। जिस के बाद जल्द ही लोक निर्माण विभाग इसका खाका तैयार करके इसे बनाने की तैयारी शुरू करने वाला है। बता दें कि यह ऑडिटोरियम बेहतर मंच, 500 छात्रों के बैठने की सुविधा, अच्छी लाइटिंग और अच्छे साउंड ट्रैक से लैस होगा।

Faridabad के इस महाविद्यालय में जल्द बनेगा 17 करोड़ की लागत से ऑडिटोरियम, सैकड़ो छात्रों को मिलेगी सहूलियत

वैसे अब तक इस महाविद्यालय में कोई भी ऑडिटोरियम नहीं था, जिस वज़ह से छात्रों को कार्यक्रम आयोजन के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है। लेकिन अब इस आडिटोरियम के बन जाने के बाद से उनकी सारी दिक्कतें ख़त्म हो जाएगी। इसके अलावा इस ऑडिटोरियम के बन जाने के बाद से कॉलेज में इंटर कॉलेज, यूनिवर्सिटी लेवल, इंटर यूनिवर्सिटी लेवल के बड़े सांस्कृतिक, अकादमिक व अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही बच्चों को अपनी काबलियत दिखाने के लिए बड़ा मंच मिलेगा।

जानकारी के लिए बता दें कि शहर में फिलहाल 7 राजकीय कॉलेज हैं, लेकिन राजकीय कॉलेज खेड़ी गुजरान शहर का पहला ऐसा सरकारी कॉलेज होगा, जिसमें ऑडिटोरियम बनाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here