NIT बस स्टैंड की सफ़लता के बाद अब बल्लभगढ़ के बस स्टैंड को भी बस टर्मिनल के रूप में विकसित किया जाएगा। इसमें NIT बस स्टैंड की तरह ही लोगों को सारी सुविधाए दी जाएगी, जिसमें यात्रियों के लिए वातानुकूलित वेटिंग रूम, महिला एवं पुरुषों के लिए शौचालय, LED, शॉपिंग कॉम्पलेक्स, खाने-पीने की जगह शामिल है।
वैसे इस बस स्टैंड को 13.6 एकड़ की जमीन पर 125 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा। इसके लिए परिवहन विभाग ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत टेंडर जारी कर दिया है।
बता दें कि पहले इसे साधारण तरीके से ही बनाया जा रहा था, लेकिन मुख्यमंत्री के आदेश के बाद से इसे NIT बस स्टैंड की तर्ज़ पर बनाया जाएगा। इसी के साथ बता दें कि यहां से रोजाना करीब 150 जिला और अंतराज्यीय स्तर पर संचालन होता है। क्योंकि यह बस स्टैंड नेशनल हाईवे पर स्थिति है।
जानकारी के लिए बता दें कि बल्लभगढ़ बस स्टैंड का उद्घाटन साल 1987 में तत्कालीन मुख्यमंत्री चौधरी देवीलाल ने किया था, जब से ही इसकी मरम्मत नहीं हुई है। जिस वज़ह से यह जर्जर हो गया है। इसलिए अब इसको एक बार फ़िर से नए सिरे से बनाया जा रहा है।