जल्द विकसित होगा Faridabad में नया टूरिस्ट स्पॉट, नगर निगम ने शुरू की तैयारी

0
981
 जल्द विकसित होगा Faridabad में नया टूरिस्ट स्पॉट, नगर निगम ने शुरू की तैयारी

शहर के जिन लोगों को घूमने फिरने का शौक है ये ख़बर उनके लिए बेहद खास होने वाली है, क्योंकि अब से उनको घूमने फिरने के लिए शहर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। दरअसल नगर निगम आने वाले समय में खोरी में खाली पड़ी 15 एकड़ की जमीन पर वेस्ट टू वंडर थीम पर पार्क बनाने जा रहा है। इसके लिए निगम ने टेंडर जारी कर दिया है।

जल्द विकसित होगा Faridabad में नया टूरिस्ट स्पॉट, नगर निगम ने शुरू की तैयारी

बता दें कि इस पार्क को वेस्ट चीजों से बनाया जाएगा। वैसे इस पार्क में आपको दुनिया के 7 अजूबो से लेकर आर्टिफिशियल जंगल सफारी तक देखने को मिल जाएगा। इसी के साथ इस पार्क में फूड जोन, म्यूजिक, बच्चों के लिए झूले भी बनाए जाएंगे। ‌ जानकारी के लिए बता दें कि यह पार्क हरियाणा अर्बन लोकल बॉडी के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर बनाया जा रहा है।

जल्द विकसित होगा Faridabad में नया टूरिस्ट स्पॉट, नगर निगम ने शुरू की तैयारी

इस पर नगर निगम की कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास का कहना है कि,” खोरी में खाली पड़ी जमीन पर थीम पार्क बनाने की योजना तैयार की जा रही है, यह जगह टूरिज्म के लिहाज से बेहतरीन है। क्योंकि यहां पर फरीदाबाद के अलावा दिल्ली के लोग भी आ सकेंगे। इसलिए इस जगह को थीम पार्क के लिए चुना गया है। साथ ही पार्क बनने के बाद इस जगह पर अवैध कब्ज़ा नहीं हो सकेगा और कबाड़ का भी सही उपयोग हो सकेगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here