दिवाली आने में अभी थोड़ा वक्त बाकी है, लेकिन शहर के किसान भाइयों को दिवाली से पहले ही उनका तोहफ़ा मिल गया है। दरअसल सरकार ने युमना किनारे बसे गांव मेहवातपुर के पास पंटुल पुल के निर्माण को मंजूरी दे दी है। ढाई करोड़ रुपए की लागत से लोक निर्माण विभाग इस पुल का निर्माण करेगा, इसके लिए विभाग ने टेंडर लगा दिया है।
इस पुल के बनने से न सिर्फ फ़रीदाबाद के बल्कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश के तमाम किसानों को फायदा होगा। क्योंकि इससे उनका युमना पार करना आसान हो जाएगा, जिससे वह आसानी से अपनी फसलों की कटाई और बुबाईं कर सकते है। साथ ही शहर के किसान अपनी सब्जियों को नोएडा की सब्जी मंडी में ले जाकर बेच सकते है। फिलहाल उन्हें अपने खेतों पर जाने के लिए 10 से 12 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है।
कुछ किसान इस आने जाने से बचने के लिए अपने खेतों पर ही मकान बनाकर रहते है। लेकिन अब इस पुल के निर्माण के बाद से किसानों की सारी दिक्कत खत्म हो जाएगी। बता दें कि युमना पर कालिंदी कुंज के बाद मंझावली गांव के पास पुल बनाया जा रहा है, लेकिन अभी इसका निर्माण कार्य पूरा होने में समय बाकी है।
वैसे इस पुल के बन जाने के बाद से पल्ला, बसंतपुर, तिलपत, टिकावली, किड़ावली, ददसिया, जसाना, भुपानी, अमीपुर, तिल्लौरी, शिकारपुर कारगाह, सिलाकडी, महमूदपुर, महावतपुर, वजीरपुर, मवई आदि गांवों के ग्रामीणों का आवागमन सुगम होगा।
इसकी और जानकारी देते हुए लोक निर्माण विभाग सड़क एवं पुल फरीदाबाद के कार्यकारी अभियंता प्रदीप सिंधू ने बताया है कि,”पंटून पुल को बनाने के लिए टैंडर लगा दिया है। ये टेंडर 21 दिन में खुल जाएगा और उसके बाद ठेकेदार निर्माण कार्य शुरू कर देगा। पुल पर करीब ढाई करोड़ रुपये की लागत आएगी।”