Faridabad में इस जगह जल्द बनेगा मल्टीलेवल पार्किंग एरिया, हजारों लोगों को मिलेगा फ़ायदा

0
1449
 Faridabad में इस जगह जल्द बनेगा मल्टीलेवल पार्किंग एरिया, हजारों लोगों को मिलेगा फ़ायदा

बहुत जल्द ओल्ड फरीदाबाद की सूरत बदलने जा रही हैं, क्योंकि यहां पर वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनने के साथ साथ मल्टीलेवल पार्किंग एरिया भी बनाया जा रहा है। यह पार्किंग एरिया स्टेशन के दोनो तरफ बनाया जाएगा, जिसमें एक तरफ 6 और दूसरी तरफ 4 मंजिल होंगी। इस 6 मंजिला पार्किंग एरिया में एक साथ 350 और 4 मंजिला पार्किंग एरिया में एक साथ 250 वाहन पार्क हो सकते है।

Faridabad में इस जगह जल्द बनेगा मल्टीलेवल पार्किंग एरिया, हजारों लोगों को मिलेगा फ़ायदा

बता दें कि 5 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 225‌ रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण का काम शुरू किया था, जिसमें से एक रेलवे स्टेशन ओल्ड फरीदाबाद का भी था। यह रेलवे स्टेशन भी 286 करोड़ की लागत से वर्ल्ड क्लास बनेगा, इस रेलवे स्टेशन के तैयार होने के बाद से आपको यहां पर एयरपोर्ट वाली फीलिंग आएगी। वैसे जिस हिसाब से इस रेलवे स्टेशन का कार्य चल रहा है, उस हिसाब से यह 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा।

ये होगा इस रेलवे स्टेशन में ख़ास

यात्रियों की टिकट बुकिंग-रिजर्वेशन और भी अन्य सेवाओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए हेल्प डेस्क बनाए जाएंगे।

इस स्टेशन पर मल्टीस्टोरी बिल्डिंग बनाई जाएगी, इस बिल्डिंग को एलिवेटेड कॉरिडोर की सहायता से स्टेशन से जोड़ा जाएगा।

इस स्टेशन पर यात्रियों को सिटी सेंटर की तरह शॉपिंग की सुविधा मिलेगी।

इस स्टेशन पर वेटिंग एरिया, वेटिंग लाउंज, रिटायरिंग रूम और फूड कोर्ट जैसी सुविधाएं रहेंगी।

इस स्टेशन में लिफ्ट-एस्केलेटर की सुविधा होगी, जिस वजह से यह स्टेशन दिव्यांग फ्रेंडली होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here