इस बार Faridabad का दशहरा होने वाला है बेहद ख़ास, यहां जानें कैसे

0
1197
 इस बार Faridabad का दशहरा होने वाला है बेहद ख़ास, यहां जानें कैसे

इस बार फ़रीदाबाद का रावण दहन हर साल के होने वाले रावण दहन से बिल्कुल अलग होने वाला है। क्योंकि अबकी बार एक या दो फुट के रावण का नहीं बल्कि 100 फीट के रावण का दहन होने वाला है। इसकी तैयारियां सेक्टर-37 की श्री रामलीला सेवा सीमित द्वारा पिछले दो महीने से की जा रही है। इस विशाल रावण को बनाने के लिए UP के बुलंदशहर से विशेष कारीगरों को बुलाया गया है। जो पिछले डेढ़ महीने से रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतले को तैयार कर रहे है।

इस बार Faridabad का दशहरा होने वाला है बेहद ख़ास, यहां जानें कैसे

इस बार के रावण दहन की और जानकारी देते हुए श्री रामलीला सेवा सीमित के प्रधान अजय बंसल ने बताया कि,” इस साल 5 लाख रुपये की लागत से चार पुतले बनाए गए हैं। जिसमें से तड़का के पुतले का दहन पहले ही किया जा चुका है। अब बस रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतले का दहन करना बाकि है। पिछली बार हमने सिर्फ 50 फीट के रावण का दहन किया था, लेकिन इस हम 100 फीट के रावण का दहन करेंगे। यह रावण दहन विजय दशहरा क्लब के साथ मिलकर विजय कमिटी के ग्राउंड में किया जाएगा। भगवान श्री राम विजयदशमी की शाम को अपनी वानर सेना के साथ रावण का वध करेंगे।”

इस बार Faridabad का दशहरा होने वाला है बेहद ख़ास, यहां जानें कैसे

जानकारी के लिए बता दें कि इस बार के सभी पुतले पर्यावरण को ध्यान में रख कर बनाए गए हैं। इन पुतलो को बनाने के लिए बांस के टुकड़े, अखबार, कलर पेपर और इको फ्रेंडली पटाखे का इस्तेमाल किया गया है। इसी के साथ बता दें कि NIT में भी पुतले बिकना शुरू हो चुके हैं, जिसमें 5 फीट के पुतले की कीमत 2 हजार रुपए, सात से आठ फीट के पुतले की कीमत 10 हज़ार रुपए और 15 फीट के पुतले की कीमत 15 हजार रुपए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here