Faridabad पुलिस की मेहनत लाई रंग, शहरवासियो का भी हो रहा है फ़ायदा

0
830
 Faridabad पुलिस की मेहनत लाई रंग, शहरवासियो का भी हो रहा है फ़ायदा

इन दिनों फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस की दिन रात की मेहनत सफल होते हुए दिखाई दे रही है। क्योंकि उनकी मेहनत की वजह से ही शहर में ब्लैक स्पॉट कम हो गए है, जिस वज़ह से सड़क दुर्घटनाएं भी कम हो गई है। फिलहाल शहर में केवल 12 ही ब्लैक स्पॉट है, जोकि पहले 14 हुआ करते थे। बता दें कि ब्लैक स्पॉट उन दुर्घटना स्थल को कहा जाता है जहां पर 6 महीने के अंदर अंदर 10 से अधिक लोगों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हुई हो।

Faridabad पुलिस की मेहनत लाई रंग, शहरवासियो का भी हो रहा है फ़ायदा

दरअसल सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे वह स्कूल और कॉलेजों में सेमिनार आयोजित करा रही हैं। जिसमे वह लोगो को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन न करने और सुरक्षित यात्रा करने के लिए जागरूक कर रही है।

Faridabad पुलिस की मेहनत लाई रंग, शहरवासियो का भी हो रहा है फ़ायदा

इसके अलावा शहर में तीन झुके हुए प्रोन प्वाइंट बनाए गए हैं। बता दें कि जिन स्थानों पर दुर्घटना में मृत्यु होने की दर 3 से 5 हो, उन्हें प्रोन प्वाइंट कहा जाता है। ये प्रोन प्वाइंट
नेशनल हाईवे स्थित सीकरी CNG पंप, नेशनल हाईवे स्थित JCB चौक और नेशनल हाईवे स्थित एल्सन चौक पर बनाए गए है।

इस पर ACP ट्रैफिक विनोद कुमार का कहना है कि,”ट्रैफिक पुलिस द्वारा समय-समय पर अभियान चलाया जाता है। इन ब्लैक स्पॉट प्वाइंटस पर होने वाली दुर्घटनाओं में किस प्रकार कमी लाई जाए, इस पर भी विचार-विमर्श किया जाता है। गुडइयर चौक पर कट बंद करने के बाद काफी हद तक दुर्घटनाओं में कमी देखने को मिली है। इसी तरह अन्य जगहों पर भी योजना अनुरूप काम किया जा रहा है कि किस तरह से हादसों में कमी लाई जाए।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here