घर में व्यापार करने से पहले Faridabad के व्यापारी यहां दे ध्यान, वर्ना बाद में हो सकती है दिक्कत

0
1256
 घर में व्यापार करने से पहले Faridabad के व्यापारी यहां दे ध्यान, वर्ना बाद में हो सकती है दिक्कत

Faridabad के जो लोग अपने घरों में व्यापार करते हैं, ये ख़बर उनके लिए बड़ी ही काम की है। क्योंकि अब से उनकी दिक्कतें बढ़ने वाली है। दरअसल सरकार ने पॉलिसी में कुछ संशोधन किए है, जिसके बाद से सभी व्यापारियों की दिक्कतें बढ़ गई है।

घर में व्यापार करने से पहले Faridabad के व्यापारी यहां दे ध्यान, वर्ना बाद में हो सकती है दिक्कत

नई पॉलिसी के अनुसार अब से उन्हें रिहायशी इलाकों में कमर्शियल गतिविधियों को वैध कराने के लिए पार्किंग की व्यवस्था करनी होगी, पड़ोसियों का NOC लेना होगा और जिस जगह वह कमर्शियल गतिविधियां करेंगे, उस जगह बिल्डिंग बायलोज के अनुसार बनी होनी चाहिए।

घर में व्यापार करने से पहले Faridabad के व्यापारी यहां दे ध्यान, वर्ना बाद में हो सकती है दिक्कत

अब ऐसे में सरकार के इस फैसले से खुश न होकर हरियाणा व्यापार मंडल ने पॉलिसी में संशोधन के लिए ऑब्जेक्शन लगा दिया है। इस पर नगर निगम की कमिश्नर ए. मोना श्रीनिवास का कहना है कि,व्यापारियों व निवर्तमान मेयर सुमन बाला ने मुलाकात कर समस्याएं बताई थी। व्यापारियों को जो समस्या है, वह ऑब्जेक्शन सरकार को भेज सकते हैं।”

जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल शहर में सबसे ज्यादा कमर्शियल गतिविधियां रिहायशी इलाकों में ही होती है। ऐसे में लोगों की सुविधा के लिए सरकार ने हरियाणा नगर शहरी निर्मित योजाना सुधार नीति 2023 लॉन्च की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here