आए दिन शहर की हवा खराब होती जा रही है, जिससे यहां पर वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। वैसे शहर की हवा का ये हाल जब है, तब यहां पर ग्रैप-2 के नियम भी लागू कर दिए गए है। लेकिन शहर की हवा में कोई भी फ़र्क नहीं दिख रहा है, ऐसे में शहर की हवा को स्वच्छ करने के लिए और वायु प्रदूषण को कम करने के लिए नगर निगम एक कदम उठाने जा रहा है। अपने इस कदम के चलते निगम शहर में करीब 5.26 करोड़ रूपए की लागत से पौधारोपण करेगा।
निगम यह पौधारोपण ओल्ड फरीदाबाद,NIT, बल्लभगढ़ और तिगांव क्षेत्र में करेगा। बता दें कि नगर निगम और प्रदूषण बोर्ड सहित अन्य विभाग मिलकर प्रदूषण को कम करने के प्रयास कर रहे है। लेकिन उनके सभी प्रयास नाकामयाब हो रहे है। इसलिए अब पौधारोपण करने का फैसला लिया गया है, ताकि पौधों की मदद से प्रदूषण पर काबू पाया जा सके।
इस पर नगर निगम के कार्यकारी अभियंता नितिन कादयान ने बताया कि,”शहर में छायादार और झाड़ीदार पौधे लगाए जाएंगे। इससे प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी। निगम आयुक्त की मंजूरी के बाद टेंडर जारी होगा।”
जानकारी के लिए बता दें कि, डिवीजन चार के वार्ड दो, चार के पार्क, ग्रीन बेल्ट और रोड साइड पर 51.47 लाख रुपये, बड़खल विधानसभा में छायादार पौधे ट्री गार्ड के साथ 63.88 लाख रुपये, NIT तीन में मस्जिद से मुल्ला होटल और मुल्ला होटल से शिवाजी पार्क तक 20.15 लाख रुपये, डिवीनज़ चार के वार्ड-35 से 40 में 66.82 लाख रुपये, ओल्ड फरीदाबाद में 74.62 लाख रुपये के झाड़ीदार पौधे, तिगांव विधानसभा में 74.62 लाख रुपये के झाड़ीदार पौधे, नीलम चौक से शहीद भगत सिंह चौक रोड पर 78.83 लाख रुपये के पौधे, बीके चौक- नीलम चौक, नीलम चौक से शहीद भगत सिंह चौक, नीलम चौक से बाटा रोड, मेट्रो मोड़ से ESI चौक, अनखीर चौक से बड़खल फ्लाईओवर, गुरुग्राम मोड़, बीके चौक से शिवाजी पार्क पर 47.89 लाख रुपये, प्याली चौक-मस्जिद मोड, पुलिया नंबर तीन से डबुआ गांव, शिवाजी पार्क से त्रिकोना पार्क, बीके अस्पताल से हार्डवेयर चौक पर 47.89 लाख रुपये की लागत से पौधारोपण किया जाएगा।