विजयदशमी के बाद भी नहीं हुआ Faridabad के इस रावण का दहन, शहरवासियो को हो रही है दिक्कत

0
808
 विजयदशमी के बाद भी नहीं हुआ Faridabad के इस रावण का दहन, शहरवासियो को हो रही है दिक्कत

अभी हाल ही में विजयदशमी का त्यौहार गया है, ऐसे में शहर की अलग अलग जगहों पर रावण दहन किया गया। शहर में भले ही सतयुग के रावण का दहन हो गया हो, लेकिन अभी तक कलयुग के रावण दहन नहीं हुआ है। दरअसल हम बात कर रहे है शहर की अलग अलग जगहों पर इक्कठे हो रखें कूड़े के ढेर की।

विजयदशमी के बाद भी नहीं हुआ Faridabad के इस रावण का दहन, शहरवासियो को हो रही है दिक्कत

दिवाली का त्यौहार आने वाला है और नवरात्रि का त्यौहार अभी गया है, लेकिन शहर के कूड़े के ढेर का निपटारा नहीं किया गया है।‌ जिस वजह से नवरात्रि तो गंदगी मे मनाया गया है और हालत देख कर लग रहा है कि दिवाली भी गंदगी में ही मनानी पड़ेगी। बता दें कि इस वक्त मोहना रोड़, पंजाबी धर्मशाला, माधव डेरी, सेक्टर 3 की सड़कों पर, तिगांव रोड़ पर अग्रवाल कॉलेज के सामने कूड़े के पहाड़ बने हुए है।

विजयदशमी के बाद भी नहीं हुआ Faridabad के इस रावण का दहन, शहरवासियो को हो रही है दिक्कत

यहां के निवासियों के मुताबिक़ सफाई कर्मी रोजाना यहां से कूड़ा नहीं उठा कर ले जाते है, जिस वज़ह से यहा पर कूड़े के पहाड़ बन गए है। इन पहाड़ों की वज़ह से यहां रहने वाले और यहां से गुजरने वाले लोगों को बदबू सहनी पड़ती है।

इस गंदगी पर अपनी सफ़ाई देते हुए फरीदाबाद नगर निगम के सफ़ाई निरीक्षक ब्रज मोहन शर्मा ने बताया कि,”कूड़ा उठाने की जिम्मेदारी ईको ग्रीन कंपनी की है। कंपनी को निगम प्रशासन की ओर से भुगतान नहीं मिल रहा है। इस कारण शहर में जगह-जगह गंदगी फैली हुई है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here