आगरा पुलिस ने लौटाई Faridabad के अग्रवाल परिवार की खुशियां, यहां जानें कैसे

0
1199
 आगरा पुलिस ने लौटाई Faridabad के अग्रवाल परिवार की खुशियां, यहां जानें कैसे

आगरा पुलिस ने अभी हाल ही में फरीदाबाद के अग्रवाल परिवार को उसकी सारी खोई हुई खुशियां वापस लौटा दी है। क्योंकि पुलिस ने अग्रवाल परिवार को उनका अपहरण हुआ बेटा वापस लौटा दिया है। दरअसल बीते मंगलवार को कुछ अपहरणकर्ताओं ने बड़खल झील के पास से उनके बेटे का अपहरण कर लिया था। जिसके बाद लड़के की मां प्रियंका अग्रवाल ने अनखीर चौकी में शिकायत दर्ज कराई।‌

आगरा पुलिस ने लौटाई Faridabad के अग्रवाल परिवार की खुशियां, यहां जानें कैसे

अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि,” उनका बेटा इशांत अग्रवाल 19 साल का है, वह पुणे में BBA की पढ़ाई करता है। दशहरे की छुट्टियों में वह घर आया हुआ था। मंगलवार को वह घर से अपनी बहन के घर नोएडा जाने के लिए निकला था लेकिन कई घंटो के बाद भी वह नोएडा नहीं पहुंचा। उसका फोन भी बंद आ रहा है।”

आगरा पुलिस ने लौटाई Faridabad के अग्रवाल परिवार की खुशियां, यहां जानें कैसे

पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बाद देरी न दिखाते हुए दिल्ली NCR सहित आस पास के सभी राज्यों की पुलिस को इसकी सूचना दे दी। जिसके कुछ घंटो बाद आगरा पुलिस ने वाहन जांच के दौरान अपहरणकर्ताओं को पकड़कर इशांत अग्रवाल को अपनी हिरात में ले लिया।

इसकी और जानकारी देते हुए अनखीर चौकी की पुलिस ने बताया कि,”इशांत ने गाड़ी चलाने के लिए एक ड्राइवर बुक किया था। बड़खल पेट्रोल पंप से गाड़ी में तेल डलवाने के बाद कुछ आगे जाने के बाद चालक ने टॉइलट जाने के लिए गाड़ी रोक दी। इसी दौरान दूसरी गाड़ी में आए बदमाशों ने इशांत का गाड़ी सहित अपहरण कर लिया।”

जानकारी के लिए बता दें कि इशांत के पिता कंस्ट्रक्शन का काम करते है।‌

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here