Faridabad के सूरजकुंड दिवाली मेले के लिए नहीं चलेंगी रोड़वेज की बस, यहां जानें और क्या है इस बार ख़ास

0
575
 Faridabad के सूरजकुंड दिवाली मेले के लिए नहीं चलेंगी रोड़वेज की बस, यहां जानें और क्या है इस बार ख़ास

3 नवंबर से Faridabad के सूरजकुंड दिवाली मेले की शुरुवात हो गई है। इस बार का मेला हर साल के लगने वाले मेले से काफ़ी अलग है। क्योंकि इस बार आपको मेले में जानें के लिए रोड़वेज की बसों की सुविधा नहीं मिलेगी। यानि की आपको अपने निजी वाहनों से ही मेले में जाना होगा।

Faridabad के सूरजकुंड दिवाली मेले के लिए नहीं चलेंगी रोड़वेज की बस, यहां जानें और क्या है इस बार ख़ास

साथ ही मेले को यादगार बनाने के लिए मेला परिसर में सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए है, इन प्वाइंटो को आकर्षक बनाने के लिए आई लव दिवाली, लक्ष्मी और गणेश जी की प्रतिमा भी लगाई गई है।

Faridabad के सूरजकुंड दिवाली मेले के लिए नहीं चलेंगी रोड़वेज की बस, यहां जानें और क्या है इस बार ख़ास

बता दें कि इस बार मेले में बड़ी चौपाल पर स्कूल व कॉलेज के छात्र‌ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा शाम को विशेष कार्यक्रम किए जाएंगे, जिसमें कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। जानकारी के लिए बता दें कि 5 नवंबर को पंजाबी गायक अखिल, 6 नवंबर को हरियाणवी पॉप सिंगर सुमित गोस्वामी, 7 नंबर को सुरमई शाम में बॉलीवुड गाने, 8 को सिंगर सलमान अली और 9 को इंडियन ओसियन रॉक बैंड अपनी प्रस्तुति देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here