Faridabad के इस अधूरे ऑडिटोरियम का निर्माण कार्य हुआ शुरू, शहरवासियो को मिलेगा फ़ायदा

0
605
 Faridabad के इस अधूरे ऑडिटोरियम का निर्माण कार्य हुआ शुरू, शहरवासियो को मिलेगा फ़ायदा

साल 2009 में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शहर के जिस ऑडिटोरियम का शिलान्यास किया था। अब वह ऑडिटोरियम आने वाले 6 महीनों में बनकर तैयार होने वाला है। यह ऑडिटोरियम बल्लभगढ़ में हैं, वैसे इसके बन जाने के बाद से शहरवासियो को विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के लिए शहर के बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

Faridabad के इस अधूरे ऑडिटोरियम का निर्माण कार्य हुआ शुरू, शहरवासियो को मिलेगा फ़ायदा

बता दें कि लोक निर्माण विभाग इस ऑडिटोरियम के बचे हुए कार्य को पूरा करेगा, इसके लिए नगर निगम ने लोक निर्माण विभाग को 9 करोड़ रुपए सौप दिए है। इसी के साथ बता दें कि फिलहाल लोक निर्माण विभाग ने ऑडिटोरियम के सिविल वर्क, इलेक्ट्रिक वर्क और साज सज्जा के काम के लिए 2 कंपनियों को लगाया हुआ है। वैसे इस ऑडिटोरियम में लोगों की सुविधा के लिए AC होगा, साथ ही इसमें 550 लोगो के बैठने की क्षमता होगी।

Faridabad के इस अधूरे ऑडिटोरियम का निर्माण कार्य हुआ शुरू, शहरवासियो को मिलेगा फ़ायदा

इसकी और जानकारी देते हुए लोक निर्माण विभाग के SDO जसमेर सिंह ने बताया है कि,”बल्लभगढ़ शहर में अधूरे पड़े ऑडिटोरियम का काम तेजी से किया जा रहा है। फिलहाल सिविल वर्क चल रहा है। सिविल वर्क पर करीब 3 करोड़ रुपये व इलेक्ट्रिकल तथा साज-सज्जा के काम पर करीब 6 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। काम को पूरा होने में लगभग 6 महीने का समय लग जाएगा।”

वहीं परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया है कि,”ऑडिटोरियम का काम आगामी छह माह में अवश्य ही पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यह उनके ड्रीम सपनों में से एक है। इसके बनने के बाद क्षेत्र के लोगों को सामाजिक, धार्मिक सहित अन्य प्रकार के आयोजनों के लिए दूर-दराज नहीं जाना होगा। खासकर स्कूल, कॉलेज के प्रबंधक इस ऑडिटोरियम का लाभ उठा सकेंगे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here